ETV Bharat / bharat

'राहुल ने पूछा.. कब बना रहे हैं मंत्री? CM नीतीश ने तेजस्वी-लालू की ओर इशारा किया'

राजधानी पटना में शुक्रवार को भाजपा विरोधी दल के नेताओं की बैठक थी. बैठक को लेकर बिहार का सियासी तापमान गरमाया हुआ है. इस बीच आज शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कैबिनेट विस्तार की बात नीतीश, राहुल और लालू के बीच होती है. इस वायरल वीडियो को लेकर सम्राट चौधरी ने नीतीश से कुछ सवाल पूछे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

nitish
nitish
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:49 PM IST

  • नीतीश बाबू आपके कितने राजनीतिक आका हैं??
    गिनती गिन पा रहे हैं... pic.twitter.com/GiXhiDN0Ju

    — Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः राजधानी पटना में 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भाजपा विरोधी नेताओं की बैठक हुई. करीब 4 घंटे चली बैठक में 15 दलों के नेताओं ने भाग लिया. बैठक का कोई ठोस नतीजा तो नहीं निकला लेकिन अगली बैठक की तारीख तय की गई. लेकिन, शनिवार को इसी बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी, नीतीश कुमार से कांग्रेस कोटे का मंत्री बनवाने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः विपक्षी दलों की महाबैठक पर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, इंदौर में बोलीं- भेड़िए ही झुंड बनाकर करते हैं शिकार

मंत्री पद की मांगः वीडियो में राहुल गांधी कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या को लेकर नीतीश से कह रहे हैं कि कब बनवा रहे हैं मंत्री? जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी और लालू की ओर इशारा करते हुए बोलते हैं कि क्यों नहीं बना दे रहे हैं. इसके बाद नीतीश ने पूछा.. कै गो बनवाना है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद से कहा.. दो बनाना है. लालू की तरफ इशारा कर नीतीश ने कहा कि जल्दी बना दीजिए. उसके बाद नीतीश ने तेजस्वी को कुछ कहा.

राजनीतिक गलियारे में हलचलः मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद ये बातें जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच हुई. इस दौरान वहां नेताओं के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे. यह वीडियो सियासी गलियारे में खूब वायरल हो रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस वीडियो को अपने फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड कर नीतीश से सवाल पूछे.

सम्राट ने नीतीश से पूछे सवालः सम्राट चौधरी ने वायरल वीडियो के साथ एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें नीतीश का कैरीकेचर बनाया गया है जो सिंहासन पर विराजमान है. उसमें लिखा है कि 'नीतीश बाबू आपके कितने राजनीतिक आका हैं, गिनती गिन पा रहे हैं आप'. बहरहाल यह वीडियो राजनीतिक गलियारे में खूब चल रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

  • नीतीश बाबू आपके कितने राजनीतिक आका हैं??
    गिनती गिन पा रहे हैं... pic.twitter.com/GiXhiDN0Ju

    — Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः राजधानी पटना में 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भाजपा विरोधी नेताओं की बैठक हुई. करीब 4 घंटे चली बैठक में 15 दलों के नेताओं ने भाग लिया. बैठक का कोई ठोस नतीजा तो नहीं निकला लेकिन अगली बैठक की तारीख तय की गई. लेकिन, शनिवार को इसी बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी, नीतीश कुमार से कांग्रेस कोटे का मंत्री बनवाने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः विपक्षी दलों की महाबैठक पर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, इंदौर में बोलीं- भेड़िए ही झुंड बनाकर करते हैं शिकार

मंत्री पद की मांगः वीडियो में राहुल गांधी कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या को लेकर नीतीश से कह रहे हैं कि कब बनवा रहे हैं मंत्री? जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी और लालू की ओर इशारा करते हुए बोलते हैं कि क्यों नहीं बना दे रहे हैं. इसके बाद नीतीश ने पूछा.. कै गो बनवाना है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद से कहा.. दो बनाना है. लालू की तरफ इशारा कर नीतीश ने कहा कि जल्दी बना दीजिए. उसके बाद नीतीश ने तेजस्वी को कुछ कहा.

राजनीतिक गलियारे में हलचलः मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद ये बातें जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच हुई. इस दौरान वहां नेताओं के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे. यह वीडियो सियासी गलियारे में खूब वायरल हो रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस वीडियो को अपने फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड कर नीतीश से सवाल पूछे.

सम्राट ने नीतीश से पूछे सवालः सम्राट चौधरी ने वायरल वीडियो के साथ एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें नीतीश का कैरीकेचर बनाया गया है जो सिंहासन पर विराजमान है. उसमें लिखा है कि 'नीतीश बाबू आपके कितने राजनीतिक आका हैं, गिनती गिन पा रहे हैं आप'. बहरहाल यह वीडियो राजनीतिक गलियारे में खूब चल रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.