जयपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को यहां आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती और वह गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. यहां कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जो सरकार केंद्र में है वह निश्चित है कि जनता की भलाई नहीं चाहती. वह आपके लिए काम नहीं कर रही. किसके लिए काम कर रही है? पूरा देश, पूरी दुनिया देख रही है कि यह सरकार कुछ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.'
प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, 'दो तरह की सरकार होती हैं. एक सरकार का लक्ष्य सेवा, समर्पण व जनता से सचाई की बात होता है. एक ऐसी सरकार होती है जिसका लक्ष्य झूठ, लालच व लूट है. मौजूदा केंद्र सरकार का लक्ष्य झूठ, लालच व लूट है.'
ये भी पढ़ें- Mehangai Hatao Rally : सोनिया-राहुल पहुंचे जयपुर, CM गहलोत ने किया स्वागत
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बार-बार सवाल करती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मैं कहती हूं, '70 साल की रट छोड़िए हमें यह बताइए आपने सात साल में क्या किया?' कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में देश में जो कुछ बनाया था यह भाजपा सरकार उसे बेचना चाहती है.राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली हो रही है.