ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: शेवाला गांव से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू - महाराष्ट्र भारत जोड़ो यात्रा आज छठा दिन

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज छठा दिन है. हिंगोली के शेवाला गांव से आज सुबह यात्रा शुरू हुई. 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.

EtRahul Gandhi Congress party's Bharat Jodo Yatra resumed from Kalamnuri in Hingoli todayv Bharat
महाराष्ट्र: शेवाला गांव से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:02 AM IST

हिंगोली (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी 'भारत जोड़ो यात्रा' महाराष्ट्र में अपने छठे दिन शनिवार सुबह हिंगोली जिले के शेवला गांव से फिर शुरू हुई. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पदयात्रा आरती गांव, पारडी मोड़ बस स्टैंड और कलामनुरी जिला परिषद हाई स्कूल मैदान से होकर गुजरेगी और कलामनुरी के ‘शंकरराव सातव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज’ परिसर में रातभर रुकेगी.

इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए. हिंगोली में 'भारत जोड़ो यात्रा' का शाम का चरण चोरम्बा फाटा से शुरू हुआ. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलमनुरी में 'भारत जोड़ी यात्रा' में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ कदम-कदम से मिलाया.

वहीं, गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड ने यात्रा में हिस्सा लिया था. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया था, लेकिन अस्वस्थ रहने के कारण वह इसमें भाग नहीं ले सकें. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी महाराष्ट्र में यात्रा में भाग लेने का न्योता दिया गया है.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के बाद सीएम स्टालिन ने राज्यपाल की भूमिका पर उठाये सवाल

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर चुकी है और अब तक छह राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजरी है. लगभग 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. पदयात्रा के दौरान महाराष्ट्र के पांच जिलों में 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

हिंगोली (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी 'भारत जोड़ो यात्रा' महाराष्ट्र में अपने छठे दिन शनिवार सुबह हिंगोली जिले के शेवला गांव से फिर शुरू हुई. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पदयात्रा आरती गांव, पारडी मोड़ बस स्टैंड और कलामनुरी जिला परिषद हाई स्कूल मैदान से होकर गुजरेगी और कलामनुरी के ‘शंकरराव सातव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज’ परिसर में रातभर रुकेगी.

इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए. हिंगोली में 'भारत जोड़ो यात्रा' का शाम का चरण चोरम्बा फाटा से शुरू हुआ. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलमनुरी में 'भारत जोड़ी यात्रा' में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ कदम-कदम से मिलाया.

वहीं, गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड ने यात्रा में हिस्सा लिया था. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया था, लेकिन अस्वस्थ रहने के कारण वह इसमें भाग नहीं ले सकें. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी महाराष्ट्र में यात्रा में भाग लेने का न्योता दिया गया है.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के बाद सीएम स्टालिन ने राज्यपाल की भूमिका पर उठाये सवाल

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर चुकी है और अब तक छह राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजरी है. लगभग 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. पदयात्रा के दौरान महाराष्ट्र के पांच जिलों में 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.