नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर की ओर से अपना और कांग्रेस पार्टी समेत कई नेताओं के अकाउंट लॉक किए जाने पर बयान दिया है. राहुल ने कहा है कि मेरा अकाउंट लॉक किया जाना मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान है. उन्होंने कहा कि अब देश का लोकतंत्र खतरे में है.
बता दें, कांग्रेस ने दावा किया है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उनकी पार्टी के आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट और पार्टी नेताओं के 5000 से ज्यादा अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर के ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया गया है. इन सभी नेताओं पर ट्विटर के नियमों के अनुपालन में गड़बड़ी का आरोप है. ट्विटर ने इसलिए ये एक्शन लिया है.
-
Shri @RahulGandhi ji's statement on Twitter's Dangerous Game.#BJP_Rahul_से_डर_गई pic.twitter.com/Vp32tCeiFL
— Srinivas BV #UnlockRahulGandhi (@srinivasiyc) August 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shri @RahulGandhi ji's statement on Twitter's Dangerous Game.#BJP_Rahul_से_डर_गई pic.twitter.com/Vp32tCeiFL
— Srinivas BV #UnlockRahulGandhi (@srinivasiyc) August 13, 2021Shri @RahulGandhi ji's statement on Twitter's Dangerous Game.#BJP_Rahul_से_डर_गई pic.twitter.com/Vp32tCeiFL
— Srinivas BV #UnlockRahulGandhi (@srinivasiyc) August 13, 2021
इन बड़े नामों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया गया है. कांग्रेस के अनुसार 5000 से ज्यादा नेताओं के अकाउंट पर को लॉक कर दिया गया है. कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद ट्विटर से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं और मामले को जल्द सुलझाने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने ट्विटर को पत्र लिखा है इस विवाद को जल्द खत्म करने की अपील की है.
कांग्रेस ने कहा है कि ट्विटर को अकाउंट को सस्पेंड करने का एक्शन से लेने से पहले चरणबद्ध कार्रवाई करनी चाहिए थी. ट्विटर को पहले चेतावनी देनी चाहिए थी, इसके बाद ट्वीट को डिलीट करवाना चाहिए था.
राहुल ने दिया जवाबी हमला
ट्विटर की इस कार्रवाई पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और ट्विटर दोनों को आड़े हाथों लिया है. राहुल ने कहा कि ट्विटर का एक्शन दिखाता है कि वे एक तटस्थ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं हैं. वे सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है और मीडिया पर भी नियंत्रण है. अब हमारे पास एक मात्र यही आशा की किरण थी, लेकिन ऐसा लगता है कि ये प्लेटफॉर्म भी तटस्थ नहीं है. राहुल ने कहा कि ये सिर्फ राहुल गांधी पर हमला नहीं है बल्कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसका राजनीतिक असर भी होगा, ये लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ट्विटर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए बिजनेस कर रही है. राहुल ने कहा कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, उन्हें लॉक करके उनके विचारों की अभिव्यक्ति को कुचला जा रहा है.
अकाउंट को लॉक करने की वजह
बता दें, राहुल समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने दिल्ली में बच्ची से रेप और कथित मर्डर के मामले में परिवारजनों की तस्वीर को ट्वीट किया था, जिससे उनकी पहचान जाहिर हो गई थी. इसके बाद ट्विटर ने पहले राहुल गांधी का अकाउंट लॉक किया, फिर कांग्रेस का अकाउंट लॉक किया गया. इसके बाद वजह से ट्विटर ने कई कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट्स को लॉक कर दिया. राहुल गांधी ने दिल्ली में पिछले दिनों हुए बच्ची से रेप और कथित मर्डर के मामले में पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर डालते हुए लिखा था कि वह न्याय की राह में इस परिवार के साथ हैं और एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे.
पढ़ें: Twitter v/s Congress : प्रियंका ने लगाई राहुल की तस्वीर, IYC ने बदला नाम, जानें क्यों उठा विवाद
परिवार की तस्वीर साझा करने के आरोप में ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया. इसके बाद बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने उन तस्वीरों को अपने हैंडल पर शेयर किया. ट्विटर ने इन पर भी कार्रवाई की और इनका ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया.