भरतपुर/धौलपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को धौलपुर व भरतपुर में चुनावी जनसभाओं संबोधित किया. वहीं, भरतपुर के नदबई में पार्टी प्रत्याशी जोगिंदर सिंह अवाना के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा- ''पीएम मोदी 24 घंटे टीवी पर आकर जनता का ध्यान भटकाते हैं और अडानी आकर जेब काटते हैं तो वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह धमकाते हैं.'' उन्होंने आगे कहा- ''पहले जो पैसा देश की सरहद पर खड़े जवानों की रक्षा में खर्च होते थे, वो अब अडानी को दिया जा रहा है. साथ ही इस सरकार ने अग्निवीर योजना को लागू कर देश के युवाओं का सपना तोड़ने का काम किया.''
युवाओं का तोड़ा सपना : राहुल गांधी ने कहा- ''युवा सुबह उठकर वर्जिश करते हैं, क्योंकि उन्हें सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी है. पहले कोई भी सेना का अफसर बॉर्डर पर खड़ा होता था तो भारत सरकार उसे गारंटी देती थी कि आप शहीद हुए तो आपके परिवार की रक्षा हम करेंगे, लेकिन अब मोदी ने अग्निवीर योजना लागू की. अब बोला जाता है कि आप शहीद हुए तो आप जानो, आपका काम जाने. हम कुछ नहीं देने वाले.'' राहुल ने कहा- ''पहले जो पैसे जवानों की रक्षा में खर्च होते थे, वो अब अडानी को दिए जा रहे हैं. वो जहां से, जो भी हथियार, जिस किसी भी देश से खरीदना चाहे अडानी खरीद सकते हैं. अग्निवीर योजना लागू करके इस सरकार ने हमारे युवाओं का सपना तोड़ने का काम किया है.''
-
आपको निर्णय लेना है...
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप राजस्थान में BJP और अडानी की सरकार चाहते हैं या किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों की सरकार चाहते हैं।
अगर आपने BJP की सरकार चुनी तो-
न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, न 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, न महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, न कैनाल… pic.twitter.com/prxjPtfn1K
">आपको निर्णय लेना है...
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 22, 2023
आप राजस्थान में BJP और अडानी की सरकार चाहते हैं या किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों की सरकार चाहते हैं।
अगर आपने BJP की सरकार चुनी तो-
न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, न 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, न महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, न कैनाल… pic.twitter.com/prxjPtfn1Kआपको निर्णय लेना है...
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 22, 2023
आप राजस्थान में BJP और अडानी की सरकार चाहते हैं या किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों की सरकार चाहते हैं।
अगर आपने BJP की सरकार चुनी तो-
न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, न 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, न महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, न कैनाल… pic.twitter.com/prxjPtfn1K
इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले- सरकार बनने पर करवाएंगे जातिगत जनगणना, दो हिंदुस्तान हमें मंजूर नहीं
जेब कतरों का उदाहरण देकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना : राहुल गांधी ने कहा '' जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता है. उसके साथ तीन लोग आते हैं. एक ध्यान भटकाता है, दूसरा ब्लेड से जेब काटता है और तीसरा धमकाता है.'' उन्होंने कहा ''पीएम मोदी टीवी पर आकर, हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, जीएसटी बोलकर लोगों का ध्यान भटकाते हैं. वहीं, अडानी लोगों के जेब काटने का काम करते हैं और अमित शाह धमकाते हैं.''
जातिगत जनगणना पर एक शब्द नहीं बोले पीएम : राहुल गांधी ने कहा ''हम सब भारत माता के लिए काम करते हैं. भारत माता इस देश की जनता है. जनता की ऊर्जा, सपने, आवाज ही भारत माता है.'' उन्होंने कहा ''कुछ दिन पहले उन्होंने संसद में सवाल पूछा कि मैं पता लगाना चाहता हूं कि भारत में दलित, पिछड़े और आदिवासी की कितनी आबादी है, जो धन भारत माता पैदा करती है, जिसे दुनियाभर में सोने की चिड़िया कहा जाता है. उस भारत माता का धन किसके हाथ में है. हमें जाति जनगणना करनी चाहिए, लेकिन पीएम मोदी इस पर खामोश रह गए. जातिगत जनगणना के लिए मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला. उनका भाषण बदल गया.''
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस नेता राहुल गांधी भरतपुर से LIVE
हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते : राहुल गांधी ने कहा- ''यदि हमारी सरकार आएगी तो पहला काम जाति जनगणना का होगा. पिछड़ों की जितनी आबादी होगी, उन्हें उतनी ही भागीदारी मिलेगी. हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं. इसको बदलने का सबसे बड़ा कदम जाति जनगणना है. ऐसे में इसके होते ही सभी को उसकी शक्ति का पता चल जाएगा. जनता की शक्ति के आगे अडानी नहीं टिक पाएंगे.''
90 लोग देश चला रहे : राहुल गांधी ने कहा- ''देश को एमपी, एमएलए नहीं चलाते हैं. देश को आईएएस अफसर चलाते हैं. नेता 5 साल के लिए आते हैं, जबकि आईएएस 35 साल तक रहते हैं. भारत सरकार को प्रधानमंत्री के साथ मिलकर 90 लोग चलाते हैं. इन 90 में से सिर्फ 3 अफसर ओबीसी वर्ग के हैं. ये भी कोने में बैठे हैं, जबकि ओबीसी की आबादी देश में 50% है और भागीदारी सिर्फ 5% है.''
इसे भी पढ़ें - जोधपुर में दंगाई सड़कों पर तलवारें लेकर निकले थे, यूपी में करते तो बुलडोजर से रौंद देता-योगी आदित्यनाथ
आबोसी के नाम पर जीत लिया चुनाव : राहुल गांधी ने कहा ''मोदी जहां भी जाते हैं खुद को ओबीसी कहते हैं. ओबीसी शब्द से चुनाव जीत लिए. 12 हजार करोड़ के हवाई जहाज में घूमते हैं. 12 करोड़ की गाड़ी में घूमते हैं. हर दिन नए कपड़े पहनते हैं. भारत की ओबीसी जनता को यह तो बता दो कि उनकी आबादी कितनी है.?''
गरीब का पैसा उद्योगपतियों को दिया : राहुल गांधी ने कहा ''फसल बीमा योजना में 35 हजार करोड़ रुपए सरकार ने दिए. पैसा पिछड़ों का, गरीब का, दलित आदिवासी का था और उसे पीएम मोदी ने 16 कंपनियों को दे दिए. उन कंपनियों में एक भी गरीब, दलित नहीं मिलेगा, सब उद्योगपति हैं.''
अगर सत्ता में आई भाजपा तो सब बंद कर देगी : राहुल गांधी ने कांग्रेस की 7 गारंटी गिनाईं. साथ ही उन्होंने कहा ''मोदी ने 1200 का सिलेंडर कर रखा है. हम सरकार आने पर 400 का कर देंगे. चुनाव के बाद 25 लाख की बजाए 50 लाख तक का इलाज मुफ्त में होगा. हमने अंग्रेजी स्कूल का जाल बिछा दिया है. ऐसे में अब हम चाहते हैं कि राजस्थान की हर बेटी हिंदी, अंग्रेजी सीखे. राहुल गांधी ने कहा कि शाह, गडकरी के बेटे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते हैं और हमें कहते हैं अंग्रेजी मत पढ़ो. यदि राजस्थान में भाजपा की सरकार आई तो ओपीएस, सस्ता सिलेंडर, महिलाओं के खाते में पैसा, मुफ्त स्वास्थ्य योजना सब कुछ बंद कर देगी, इसलिए आप तय करो आप क्या चुनना चाहते हैं.''?