बुरहानपुर। केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने आज बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुरहानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज थामकर मध्यप्रदेश में यात्रा का स्वागत किया. बता दें कि प्यार भरे स्वागत के लिए राहुल गांधी ने भी एमपी के लोगों का आभार जताया.
नफरत और हिंसा के खिलाफ है ये यात्रा: देश के दिल में एमपी में भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस नेताओं और आम जनता के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, इस प्यार भरे स्वागत के लिए राहुल गांधी ने भी एमपी के लोगों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान राहुल ने कहा कि, "भारत जोड़ो यात्रा देश में नफरत और हिंसा के खिलाफ निकाली जा रही है."
MP Bharat Jodo Yatra: 4 दिन राहुल के साथ कदमताल करेंगी प्रियंका, पढ़िए यात्रा का पूरा खाका
लोकतंत्र की रक्षा और समाज को जोड़ने की यात्रा: यात्रा के शुरू होने के पहले कमलनाथ ने कहा कि, "आज बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) शुरू हो रही है, आप सब बड़ी से बड़ी संख्या में भारत के लोकतंत्र की रक्षा और भारत के समाज को जोड़ने की इस यात्रा में शामिल हों." फिलहाल बुरहानपुर के बोदरली गांव से भारत जोड़ो यात्रा जारी हो गई है.