ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi 52nd Birthday: युवा परेशान हैं, कार्यकर्ता उत्सव न मनाएं', बर्थडे पर राहुल गांधी का संदेश - Agnipath scheme

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समझ नहीं आ रहा है कि देश क्या चाहता है. राहुल ने कहा था कि उन्हें अपने बिजनेसमैन दोस्तों की आवाज के अलावा कुछ नहीं सुनाई दे रहा है.

Rahul Gandhi 52nd Birthday
राहुल गांधी का 52वां जन्मदिन
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:22 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है. राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक संदेश में कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को 52 साल के हो जाएंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि देश में माहौल इस समय बेहद चिंताजनक है. राहुल ने सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की ओर इशारा करते हुए कहा, देश के युवा परेशान हैं. हमें इस समय उनके और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.

  • Congress leader Rahul Gandhi urged his party workers and well-wishers to refrain from any kind of celebrations on his birthday today. pic.twitter.com/HrSkgDznFg

    — ANI (@ANI) June 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, मैं देश भर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं.

सोनिया गांधी की तबीयत भी नहीं है ठीक: उधर, राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की तबीयत भी ठीक नहीं है. 17 जून को कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट जारी किया गया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि सोनिया को कोरोना हुआ था. फिर 12 जून को उनकी नाक से खून आया था, इसके बाद उनको दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. फिलहाल सोनिया हॉस्पिटल में ही हैं.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है. राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक संदेश में कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को 52 साल के हो जाएंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि देश में माहौल इस समय बेहद चिंताजनक है. राहुल ने सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की ओर इशारा करते हुए कहा, देश के युवा परेशान हैं. हमें इस समय उनके और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.

  • Congress leader Rahul Gandhi urged his party workers and well-wishers to refrain from any kind of celebrations on his birthday today. pic.twitter.com/HrSkgDznFg

    — ANI (@ANI) June 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, मैं देश भर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं.

सोनिया गांधी की तबीयत भी नहीं है ठीक: उधर, राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की तबीयत भी ठीक नहीं है. 17 जून को कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट जारी किया गया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि सोनिया को कोरोना हुआ था. फिर 12 जून को उनकी नाक से खून आया था, इसके बाद उनको दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. फिलहाल सोनिया हॉस्पिटल में ही हैं.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.