ETV Bharat / bharat

राहुल का 'फेक वीडियो' साझा करने का मामला, भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और 10 अन्य सांसदों ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर, सुब्रत पाठक और भोला सिंह ने राहुल गांधी का 'फेक वीडियो' साझा किया और यह दिखाने का प्रयास किया कि राहुल ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है.

Cong MPs ask Speaker for action against three BJP lawmakers
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 6:20 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के 11 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सदस्यों राज्यवर्धन सिंह राठौर, सुब्रत पाठक और भोला सिंह ने राहुल गांधी के एक वीडियो को गलत संदर्भ में साझा किया जिससे देश के सामाजिक तानेबाने को खतरा पैदा हो सकता था. कांग्रेस सांसदों ने बिरला को लिखे एक पत्र में यह बात कही है. इसमें बिरला से यह आग्रह भी किया गया है कि भाजपा सांसदों के इस 'अनैतिक आचरण' को लेकर वह दखल दें और कांग्रेस सांसदों द्वारा की गई शिकायत को संसद की आचार समिति के पास भेजा जाए ताकि इसकी छानबानी और आगे जरूरी कार्रवाई हो सके.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और 10 अन्य सांसदों ने आरोप लगाया कि राठौर, पाठक और भोला सिंह ने राहुल गांधी का एक छेड़छाड़ वाला वीडियो साझा किया और यह दिखाने का प्रयास किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है. उनके मुताबिक, यह वीडियो एक समाचार चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था जिसने बाद में उसे वापस ले लिया और माफी मांग ली. कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्यों ने फर्जी और तोड़ मरोड़कर खबरें साझा कीं जिसका मकसद दुष्प्रचार फैलाना था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने की न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी से चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है जिसकी पुरजोर निंदा होनी चाहिए.' कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, 'भविष्य में इस तरह के आचरण को रोकने के लिए त्वरित, निर्णायक और प्रभावी हस्तक्षेप किया जाना चाहिए.' लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र पर चौधरी के अलावा गौरव गोगोई, के. सुरेश, मणिकम टैगोर, रवनीत बिट्टू, एमके राघवन, डीके सुरेश, संतोख सिंह चौधरी, के. जयकुमार, एंटो एंटनी और एस ज्योतिमणि ने हस्ताक्षर किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कांग्रेस के 11 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सदस्यों राज्यवर्धन सिंह राठौर, सुब्रत पाठक और भोला सिंह ने राहुल गांधी के एक वीडियो को गलत संदर्भ में साझा किया जिससे देश के सामाजिक तानेबाने को खतरा पैदा हो सकता था. कांग्रेस सांसदों ने बिरला को लिखे एक पत्र में यह बात कही है. इसमें बिरला से यह आग्रह भी किया गया है कि भाजपा सांसदों के इस 'अनैतिक आचरण' को लेकर वह दखल दें और कांग्रेस सांसदों द्वारा की गई शिकायत को संसद की आचार समिति के पास भेजा जाए ताकि इसकी छानबानी और आगे जरूरी कार्रवाई हो सके.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और 10 अन्य सांसदों ने आरोप लगाया कि राठौर, पाठक और भोला सिंह ने राहुल गांधी का एक छेड़छाड़ वाला वीडियो साझा किया और यह दिखाने का प्रयास किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है. उनके मुताबिक, यह वीडियो एक समाचार चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था जिसने बाद में उसे वापस ले लिया और माफी मांग ली. कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्यों ने फर्जी और तोड़ मरोड़कर खबरें साझा कीं जिसका मकसद दुष्प्रचार फैलाना था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने की न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी से चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है जिसकी पुरजोर निंदा होनी चाहिए.' कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, 'भविष्य में इस तरह के आचरण को रोकने के लिए त्वरित, निर्णायक और प्रभावी हस्तक्षेप किया जाना चाहिए.' लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र पर चौधरी के अलावा गौरव गोगोई, के. सुरेश, मणिकम टैगोर, रवनीत बिट्टू, एमके राघवन, डीके सुरेश, संतोख सिंह चौधरी, के. जयकुमार, एंटो एंटनी और एस ज्योतिमणि ने हस्ताक्षर किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.