ETV Bharat / bharat

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क बोले, हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर हो देशद्रोह की कार्रवाई - संभल की ताजा खबर

एसपी सांसद डॉ बर्क ने मौलाना तौकीर रजा के हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर कार्रवाई के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर देशद्रोह में कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि ये लोग नफरत की बात कर रहे है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:40 PM IST

संभल: मौलाना तौकीर रजा के हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर कार्रवाई किए जाने के बयान का संभल के सपा सांसद ने समर्थन किया है. एसपी सांसद डॉ बर्क ने कहा कि वह मौलाना तौकीर रजा के बयान से सहमत हैं, क्योंकि देश में दूसरे मजहब के लोग भी हैं और वह भी अपने मसले उठाएंगे. इसलिए हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर देशद्रोह में कार्रवाई होनी चाहिए. एसपी सांसद ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत की बातें करने से मुल्क का निजाम बिगड़ रहा है. ऐसे में मुल्क किस तरह से तरक्की करेगा. हमें उस पर काम करना चाहिए.

यह बोले सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क.
संभल लोकसभा सीट से एसपी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर मौलाना तौकीर रजा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जो वह कह रहे हैं उनका बयान सही है. लेकिन मैं यह चाहता हूं कि देश के अंदर हमारा एक कानून मौजूद है, जो कि डेमोक्रेसी है. सारे मुल्क ने मिलकर उस कानून को बनाया है. जिसके डॉ आंबेडकर चेयरमैन थे. जब देश में एक कानून मौजूद है. अब सवाल ही क्यों पैदा हो रहा है और क्यों यह बातें हिंदू साहिबान कर रहे हैं. बीजेपी और आरएसएस इस तरह के मसले क्यों उठा रहे हैं. मुल्क को चलने दें हमदर्दी की बात करें. नफरत की बात नहीं करनी चाहिए. नफरत की बातें करने से मुल्क का निजाम और हालात बिगड़ रहे हैं.

सांसद ने कहा कि देश में कितनी महंगाई है. देश में कितने बलात्कार हो रहे हैं. निजाम की तरफ देखों मुल्क कैसे तरक्की करेगा. हम कैसे आगे बढ़ेंगे. सबको साथ लेकर ही मुल्क आगे बढ़ सकता है. हम इस किस्म की बातें करेंगे तो फिर हिंदू-मुस्लिम ही नहीं सारे मुल्क के दूसरे जो बिरादरी और मजहब के लोग हैं. वह भी अपने मसले उठाएंगे. अगर कानून नहीं बना हुआ होता तो आप इस किस्म की बातें करते तो कुछ महसूस भी होता. लेकिन जब कानून मौजूद है तो इस किस्म के नारे लगाना आरएसएस और बीजेपी के लोगों का मांग करना यह बिल्कुल कानून के खिलाफ है, जो लोग इस तरह की मांग कर रहे हैं तो उनके खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कानपुर शहर में पांच दिन तक बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे रामकथा, इस आश्रम में होगा आयोजन

संभल: मौलाना तौकीर रजा के हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर कार्रवाई किए जाने के बयान का संभल के सपा सांसद ने समर्थन किया है. एसपी सांसद डॉ बर्क ने कहा कि वह मौलाना तौकीर रजा के बयान से सहमत हैं, क्योंकि देश में दूसरे मजहब के लोग भी हैं और वह भी अपने मसले उठाएंगे. इसलिए हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर देशद्रोह में कार्रवाई होनी चाहिए. एसपी सांसद ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत की बातें करने से मुल्क का निजाम बिगड़ रहा है. ऐसे में मुल्क किस तरह से तरक्की करेगा. हमें उस पर काम करना चाहिए.

यह बोले सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क.
संभल लोकसभा सीट से एसपी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर मौलाना तौकीर रजा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जो वह कह रहे हैं उनका बयान सही है. लेकिन मैं यह चाहता हूं कि देश के अंदर हमारा एक कानून मौजूद है, जो कि डेमोक्रेसी है. सारे मुल्क ने मिलकर उस कानून को बनाया है. जिसके डॉ आंबेडकर चेयरमैन थे. जब देश में एक कानून मौजूद है. अब सवाल ही क्यों पैदा हो रहा है और क्यों यह बातें हिंदू साहिबान कर रहे हैं. बीजेपी और आरएसएस इस तरह के मसले क्यों उठा रहे हैं. मुल्क को चलने दें हमदर्दी की बात करें. नफरत की बात नहीं करनी चाहिए. नफरत की बातें करने से मुल्क का निजाम और हालात बिगड़ रहे हैं.

सांसद ने कहा कि देश में कितनी महंगाई है. देश में कितने बलात्कार हो रहे हैं. निजाम की तरफ देखों मुल्क कैसे तरक्की करेगा. हम कैसे आगे बढ़ेंगे. सबको साथ लेकर ही मुल्क आगे बढ़ सकता है. हम इस किस्म की बातें करेंगे तो फिर हिंदू-मुस्लिम ही नहीं सारे मुल्क के दूसरे जो बिरादरी और मजहब के लोग हैं. वह भी अपने मसले उठाएंगे. अगर कानून नहीं बना हुआ होता तो आप इस किस्म की बातें करते तो कुछ महसूस भी होता. लेकिन जब कानून मौजूद है तो इस किस्म के नारे लगाना आरएसएस और बीजेपी के लोगों का मांग करना यह बिल्कुल कानून के खिलाफ है, जो लोग इस तरह की मांग कर रहे हैं तो उनके खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कानपुर शहर में पांच दिन तक बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे रामकथा, इस आश्रम में होगा आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.