ETV Bharat / bharat

राजस्थान के झालावाड़ में महिला से गैंगरेप, बेसुध हालत में सड़क पर पड़ी मिली - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के झालावाड़ जिले में कचरे से पॉलीथिन बीनने गई एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला सड़क पर बेसुध हालत में मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Jhalawar Woman Gang Raped
महिला से गैंगरेप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 9:19 PM IST

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर.

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक महिला से हैवानियत हुई है. कूड़े के ढेर से पॉलीथिन एकत्रित कर रही एक महिला को दो बदमाश पकड़कर ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि महिला बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जिला अस्पताल पहुंचीं झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले में पीड़िता के बयान के बाद गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है. पीड़िता मूलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि पीड़िता ने पर्चा बयान में बताया है कि वह अपने बच्चों के साथ भवानीमंडी मार्ग पर पॉलिथीन एकत्रित करने गई थी. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश उसे पकड़कर ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें. चार साल से दुष्कर्म के मामले में टॉप पर राजस्थान, 2023 में महिलाओं से दरिंदगी की इन घटनाओं ने झकझोरा

बेसुध हालत में मिली पीड़िताः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने पीड़िता का गला दबाकर उसे हवस का शिकार बनाया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि पीड़िता बदहवास हालात में सड़क तक पहुंची और बेसुध होकर गिर गई. इसके बाद लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. वहीं, डीएसपी मुकुल शर्मा सहित पुलिस टीमें घटनास्थल पहुंच गई है और आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर.

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक महिला से हैवानियत हुई है. कूड़े के ढेर से पॉलीथिन एकत्रित कर रही एक महिला को दो बदमाश पकड़कर ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि महिला बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जिला अस्पताल पहुंचीं झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले में पीड़िता के बयान के बाद गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है. पीड़िता मूलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि पीड़िता ने पर्चा बयान में बताया है कि वह अपने बच्चों के साथ भवानीमंडी मार्ग पर पॉलिथीन एकत्रित करने गई थी. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश उसे पकड़कर ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें. चार साल से दुष्कर्म के मामले में टॉप पर राजस्थान, 2023 में महिलाओं से दरिंदगी की इन घटनाओं ने झकझोरा

बेसुध हालत में मिली पीड़िताः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने पीड़िता का गला दबाकर उसे हवस का शिकार बनाया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि पीड़िता बदहवास हालात में सड़क तक पहुंची और बेसुध होकर गिर गई. इसके बाद लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. वहीं, डीएसपी मुकुल शर्मा सहित पुलिस टीमें घटनास्थल पहुंच गई है और आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Last Updated : Dec 27, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.