अमरावती : साल 2020 का हर पर्व और त्योहार कोरोना के बीच में मनाया जा रहा है. दो दिन बाद मनाए जाने वाले दीपावली त्योहार में कोरोना का संकट है. वैसे इस त्योहार को लेकर लोगों मे उत्साह देखा जा रहा है. दीपावली के मौके पर बाजार में मिठाइयों की धूम मची है. इसी सिलसिले में अमरावती में एक स्पेशल मिठाई तैयार की गई है.
सोने की है मिठाई
अमरावती में इस स्पेशल मिठाई को सोनेरी भोग नाम दिया गया है. खास बात यह है कि यह मिठाई सोने से बनाई गई है. पूरे अमरावती के लोग इस मिठाई को लेकर काफी उत्साहित हैं. जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक सोनेरी भोग मिठाई की कीमत करीब सात हजार रुपये प्रति किलो है.
पढ़ें: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को सीएम योगी का दीपावली गिफ्ट, जानिए क्या है खासियत
दूर-दूर से लोग आ रहे खरीदने
यह मिठाई 24 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है. इस मिठाई में पिस्ता, केसर और हेज़लनट्स मिलाया गया है. अमरावती की सोनेरी भोग मिठाई को राजस्थान के कारीगरों ने बनाया है. इस वजह से इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. इस मिठाई की डिमांड केवल अमरावती में ही नहीं, बल्कि आस-पड़ोस के जिलों में भी है. इस मिठाई को खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. बता दें, खाद्य और औषधि प्रशासन की अनुमति के बाद ही सोनेरी भोग मिठाई को बेचा जा रहा है.