ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: राघव चड्ढा बोले- ED की चार्जशीट में मेरा नाम नहीं, चलाई जा रही खबरें गलत - आम आदमी पार्टी

दिल्ली शराब घोटाले में नाम आने की बात पर मंगलवार को राघव चड्ढा ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि देश के कई मीडिया हाउसेज मंगलवार को अपने चैनलों पर दिल्ली शराब घोटाला मामले में मेरा नाम आने की खबर चला रहे हैं. यह सरासर गलत है.

राघव चड्ढा
राघव चड्ढा
author img

By

Published : May 2, 2023, 3:35 PM IST

Updated : May 2, 2023, 3:59 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार दोपहर दो बजे प्रेस वार्ता कर ED की चार्जशीट में खुद का नाम आरोपित के रूप में शामिल करने का खंडन किया है. चड्ढा ने कहा कि सुबह से जो मीडिया हाउसेज ईडी की कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में मेरा नाम आरोपित के तौर पर शामिल होने की खबर चला रहे हैं. वह खबर सरासर गलत है.

उन्होंने कहा कि ईडी ने पूरे आबकारी नीति मामले की जांच में अभी तक कहीं भी किसी भी चार्जशीट में मेरा नाम आरोपित, गवाह या किसी भी अन्य रूप में शामिल नहीं किया गया है. इसलिए मैं सभी मीडिया हाउसों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे बारे में सुबह से जो खबरें चलाई जा रही हैं, वे गलत हैं.

  • Meeting का Reference देकर मेरे नाम का जिक्र किया गया है।

    मैं Accused, Witness या Suspect नहीं हूँ।

    कोई भी ख़बर चलाने से पहले Media को मेरा Response जानना चाहिए था

    ग़लत ख़बर चला कर कई बड़े Media Houses ने मेरी छवि को हानि पहुंचाने की कोशिश की है।

    मीडिया ग़लत ख़बर को Withdraw… pic.twitter.com/M7W7gH5FB7

    — AAP (@AamAadmiParty) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चड्ढा ने कहा कि खबर चलाने से पहले कम से कम मेरा पक्ष तो लेना चाहिए था. लेकिन, बिना पक्ष लिए एकतरफा खबर चलाना मेरी छवि को खराब करना है. सार्वजनिक जीवन में किसी व्यक्ति को अपनी छवि बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती. बड़ी मुश्किल से उसकी छवि बनती है. चड्ढा ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच में पिछले करीब एक साल से एक हजार से ज्यादा अफसर लगे हुए हैं. 400 से ज्यादा जगहों पर ये लोग छापेमारी कर चुके हैं. लेकिन, एक हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले का एक रुपया अभी तक बरामद नहीं कर सके हैं, क्योंकि घोटाला हुआ ही नहीं है. ये सिर्फ भाजपा के दिमाग का घोटाला है.

इसे भी पढ़ें: Poster War: पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ छेड़ा पोस्टर वॉर, आपराधिक और खेल रिकॉर्ड्स की तुलना की

भाजपा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को खत्म करना चाहती है. इसलिए अरविंद केजरीवाल के एक-एक सिपाही को परेशान किया जा रहा है. ईडी ने मनीष सोसिदिया का लाकर, उनके सगे संबंधियों के बैंक अकाउंट से लेकर तमाम चीजें खंगाल लीं लेकिन, इन्हें एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. भाजपा का एक ही काल है अरविंद केजरीवाल, इसलिए भाजपा का एक ही मकसद है किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करो. ईडी और सीबीआई के अफसरों पर इस बात के लिए सीधे दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन, आप आंदोलन से निकली पार्टी है हम लोग चार्जशीट जैसे पर्चों से नहीं डरते.

इसे भी पढ़ें: BJP Protest : दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बीजेपी का धरना दूसरे दिन भी जारी, रखी ये मांग

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार दोपहर दो बजे प्रेस वार्ता कर ED की चार्जशीट में खुद का नाम आरोपित के रूप में शामिल करने का खंडन किया है. चड्ढा ने कहा कि सुबह से जो मीडिया हाउसेज ईडी की कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में मेरा नाम आरोपित के तौर पर शामिल होने की खबर चला रहे हैं. वह खबर सरासर गलत है.

उन्होंने कहा कि ईडी ने पूरे आबकारी नीति मामले की जांच में अभी तक कहीं भी किसी भी चार्जशीट में मेरा नाम आरोपित, गवाह या किसी भी अन्य रूप में शामिल नहीं किया गया है. इसलिए मैं सभी मीडिया हाउसों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे बारे में सुबह से जो खबरें चलाई जा रही हैं, वे गलत हैं.

  • Meeting का Reference देकर मेरे नाम का जिक्र किया गया है।

    मैं Accused, Witness या Suspect नहीं हूँ।

    कोई भी ख़बर चलाने से पहले Media को मेरा Response जानना चाहिए था

    ग़लत ख़बर चला कर कई बड़े Media Houses ने मेरी छवि को हानि पहुंचाने की कोशिश की है।

    मीडिया ग़लत ख़बर को Withdraw… pic.twitter.com/M7W7gH5FB7

    — AAP (@AamAadmiParty) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चड्ढा ने कहा कि खबर चलाने से पहले कम से कम मेरा पक्ष तो लेना चाहिए था. लेकिन, बिना पक्ष लिए एकतरफा खबर चलाना मेरी छवि को खराब करना है. सार्वजनिक जीवन में किसी व्यक्ति को अपनी छवि बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती. बड़ी मुश्किल से उसकी छवि बनती है. चड्ढा ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच में पिछले करीब एक साल से एक हजार से ज्यादा अफसर लगे हुए हैं. 400 से ज्यादा जगहों पर ये लोग छापेमारी कर चुके हैं. लेकिन, एक हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले का एक रुपया अभी तक बरामद नहीं कर सके हैं, क्योंकि घोटाला हुआ ही नहीं है. ये सिर्फ भाजपा के दिमाग का घोटाला है.

इसे भी पढ़ें: Poster War: पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ छेड़ा पोस्टर वॉर, आपराधिक और खेल रिकॉर्ड्स की तुलना की

भाजपा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को खत्म करना चाहती है. इसलिए अरविंद केजरीवाल के एक-एक सिपाही को परेशान किया जा रहा है. ईडी ने मनीष सोसिदिया का लाकर, उनके सगे संबंधियों के बैंक अकाउंट से लेकर तमाम चीजें खंगाल लीं लेकिन, इन्हें एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. भाजपा का एक ही काल है अरविंद केजरीवाल, इसलिए भाजपा का एक ही मकसद है किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करो. ईडी और सीबीआई के अफसरों पर इस बात के लिए सीधे दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन, आप आंदोलन से निकली पार्टी है हम लोग चार्जशीट जैसे पर्चों से नहीं डरते.

इसे भी पढ़ें: BJP Protest : दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बीजेपी का धरना दूसरे दिन भी जारी, रखी ये मांग

Last Updated : May 2, 2023, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.