ETV Bharat / bharat

आस्ट्रेलिया में आगरा के छात्र पर नस्लीय हमला, चाकू से ताबड़तोड़ 11 प्रहार, परिवार ने लगाई भारत सरकार से गुहार - आस्ट्रेलिया की राजधानी

आस्ट्रेलिया के सिडनी में रहकर पढ़ाई कर रहे आगरा के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ 11 प्रहार किए हैं, जिससे वह अस्पताल में भर्ती है. वहीं, परिजन आस्ट्रेलिया जाने के लिए भारत सरकार से जल्द वीजा दिलाने की गुहार लगाई है.

शुभम गर्ग
शुभम गर्ग
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 8:27 AM IST

आगराः आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में आगरा का शोध छात्र नस्लीय हिंसा का शिकार हुआ है. हमलावर ने शोध छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ 11 से ज्यादा प्रहार किए हैं. जिससे छात्र की हालत गंभीर है. सिडनी में बेटे पर हुए जानलेवा हमले से परेशान है. परिवार ने फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर से गुहार लगाई है. सांसद राजकुमार चाहर ने यथासंभव मदद करने का भरोसा दिया है.

आगरा के किरावली की पैंठगली निवासी रामनिवास गर्ग हार्डवेयर कारोबरी हैं. उन्होंने बताया कि,उनका बेटा शुभम गर्ग (28) सिडनी में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. शुभम ने आईआईटी चेन्नई से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली. इसके बाद एक सितंबर 2022 को आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में शोध करने के लिए गया है. शुभम का सिडनी के यूएनएसडब्ल्यू कॉलेज से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए चयन हुआ है. सिडनी में रहकर पढ़ाई कर रहा है.

पीड़ित छात्र शुभम गर्ग के पिता रामनिवास गर्ग

नस्लीय हिंसा का हुआ शिकार
रामनिवास गर्ग ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 को रात 10 बजे बेटा शुभम गर्ग कमरे पर लौट रहा था. तभी शुभम को एक हमलावर ने नस्लीय हिंसा का शिकार बनायाा. हमलावर ने चाकू से बेटे पर ताबड़तोड प्रहार किए. हमलावर ने शुभम के जबड़े, छाती और पेट में 11 बार चाकू मारे और उसे अधमरा करके छोड़कर भाग निकला. आस्ट्रेलिया की सिडनी पुलिस ने हमलावर डेनियल नोरवुड को 10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, बेटा शुभम गर्ग का रॉयल नार्थ शोर हॉस्पिटल सेंट लोनार्डस सिडनी में उपचार चल रहा है.

परिवार परेशान, ढूंढ़ रहा विदेश जाने का रास्ता
रामनिवास गर्ग ने बताया कि हॉस्पिटल में बेटा शुभम के पास उसका दिल्ली का रूममेट है. उससे ही बेटे की हालात की जानकारी ले रहे हैं. परिवार परेशान है. सभी घबराए हुए हैं. मां कुसुम गर्ग बेहद परेशान हैं. रामनिवास गर्ग ने बताया कि फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर से मिले. उन्हें बताया कि बेटे के पास हॉस्पिटल में देखभाल करने वाला कोई नहीं है. उसकी सुरक्षा को लेकर सभी चिंतित हैं. हम चाहते हैं कि छोटा बेटा रोहित गर्ग को तत्काल वीजा दिलाए जाए. इस पर सांसद ने विदेश मंत्रालय को फोन एवं मेल कर जल्द से जल्द वीजा बनवाने की पहल की है. लेकिन अभी तक विदेश मंत्रालय से जवाब नहीं आया है.रामनिवास का कहना है कि भारत सरकार से मांग है कि तत्काल बेटा रोहित गर्ग का वीजा दिलाए. जिससे वह सिडनी बड़े बेटे शुभम गर्ग की देखभाल जाकर कर सके.

पढ़ेंः शिवपाल यादव बोले, जिनको सम्मान नहीं मिला और कोई पूछ नहीं रहा, उनको करेंगे इकट्ठा

आगराः आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में आगरा का शोध छात्र नस्लीय हिंसा का शिकार हुआ है. हमलावर ने शोध छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ 11 से ज्यादा प्रहार किए हैं. जिससे छात्र की हालत गंभीर है. सिडनी में बेटे पर हुए जानलेवा हमले से परेशान है. परिवार ने फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर से गुहार लगाई है. सांसद राजकुमार चाहर ने यथासंभव मदद करने का भरोसा दिया है.

आगरा के किरावली की पैंठगली निवासी रामनिवास गर्ग हार्डवेयर कारोबरी हैं. उन्होंने बताया कि,उनका बेटा शुभम गर्ग (28) सिडनी में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. शुभम ने आईआईटी चेन्नई से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली. इसके बाद एक सितंबर 2022 को आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में शोध करने के लिए गया है. शुभम का सिडनी के यूएनएसडब्ल्यू कॉलेज से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए चयन हुआ है. सिडनी में रहकर पढ़ाई कर रहा है.

पीड़ित छात्र शुभम गर्ग के पिता रामनिवास गर्ग

नस्लीय हिंसा का हुआ शिकार
रामनिवास गर्ग ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 को रात 10 बजे बेटा शुभम गर्ग कमरे पर लौट रहा था. तभी शुभम को एक हमलावर ने नस्लीय हिंसा का शिकार बनायाा. हमलावर ने चाकू से बेटे पर ताबड़तोड प्रहार किए. हमलावर ने शुभम के जबड़े, छाती और पेट में 11 बार चाकू मारे और उसे अधमरा करके छोड़कर भाग निकला. आस्ट्रेलिया की सिडनी पुलिस ने हमलावर डेनियल नोरवुड को 10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, बेटा शुभम गर्ग का रॉयल नार्थ शोर हॉस्पिटल सेंट लोनार्डस सिडनी में उपचार चल रहा है.

परिवार परेशान, ढूंढ़ रहा विदेश जाने का रास्ता
रामनिवास गर्ग ने बताया कि हॉस्पिटल में बेटा शुभम के पास उसका दिल्ली का रूममेट है. उससे ही बेटे की हालात की जानकारी ले रहे हैं. परिवार परेशान है. सभी घबराए हुए हैं. मां कुसुम गर्ग बेहद परेशान हैं. रामनिवास गर्ग ने बताया कि फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर से मिले. उन्हें बताया कि बेटे के पास हॉस्पिटल में देखभाल करने वाला कोई नहीं है. उसकी सुरक्षा को लेकर सभी चिंतित हैं. हम चाहते हैं कि छोटा बेटा रोहित गर्ग को तत्काल वीजा दिलाए जाए. इस पर सांसद ने विदेश मंत्रालय को फोन एवं मेल कर जल्द से जल्द वीजा बनवाने की पहल की है. लेकिन अभी तक विदेश मंत्रालय से जवाब नहीं आया है.रामनिवास का कहना है कि भारत सरकार से मांग है कि तत्काल बेटा रोहित गर्ग का वीजा दिलाए. जिससे वह सिडनी बड़े बेटे शुभम गर्ग की देखभाल जाकर कर सके.

पढ़ेंः शिवपाल यादव बोले, जिनको सम्मान नहीं मिला और कोई पूछ नहीं रहा, उनको करेंगे इकट्ठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.