ETV Bharat / bharat

RAC Jawan Death Case : जयपुर में बेटों ने ही की थी पिता की हत्या, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - आरएसी जवान की मौत का पर्दाफाश

Crime in Jaipur, राजस्थान की राजधानी जयपुर में आरएसी जवान की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक के दोनों बेटों को गिरफ्तार किया है. दोनों बेटों ने पिता के टॉर्चर से परेशान होकर मर्डर किया था. यहां जानिए पूरा मामला...

RAC Jawan Death Case
जयपुर में बेटों ने ही की थी पिता की हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 7:05 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने आरएसी जवान की मौत का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पिता के टॉर्चर से परेशान होकर बेटों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पिता की हत्या करने के मामले में दोनों बेटों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अंकित और भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. रविवार सुबह जमवारामगढ़ में पालेड़ा मोड़ के पास सड़क किनारे आरएसी जवान अमर सिंह का शव बरामद हुआ था.

एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के मुताबिक रविवार सुबह सूचना मिली थी कि जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में जमवारामगढ़ तहसील के पालेड़ा मोड़ पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. मृतक की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई.

पढ़ें : RAC Jawan Murdered In Jaipur : आरएसी जवान का शव मिलने से फैली सनसनी, धारदार हथियार से हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मृतक जमवारामगढ़ में चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतक के भाई विजय सिंह की ओर से थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. धारदार हथियार से शरीर पर वार किए गए थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी अमर आदित्य पूनिया, एसएचओ जयसिंहपुरा खोर उदयभान यादव, एसएचओ ब्रह्मपुरी थाना राजेंद्र कुमार गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने करीब 10 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करके मृतक अमर सिंह के हत्यारे दोनों पुत्र अंकित और भरत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक अमर सिंह की ओर से घरेलू विवाद और झगड़े किए जाते थे. साथ ही आरोपियों ने अपनी मां को प्रताड़ित करने की बात को लेकर अपने पिता की हत्या करना बताया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने आरएसी जवान की मौत का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पिता के टॉर्चर से परेशान होकर बेटों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पिता की हत्या करने के मामले में दोनों बेटों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अंकित और भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. रविवार सुबह जमवारामगढ़ में पालेड़ा मोड़ के पास सड़क किनारे आरएसी जवान अमर सिंह का शव बरामद हुआ था.

एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के मुताबिक रविवार सुबह सूचना मिली थी कि जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में जमवारामगढ़ तहसील के पालेड़ा मोड़ पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. मृतक की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई.

पढ़ें : RAC Jawan Murdered In Jaipur : आरएसी जवान का शव मिलने से फैली सनसनी, धारदार हथियार से हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मृतक जमवारामगढ़ में चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतक के भाई विजय सिंह की ओर से थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. धारदार हथियार से शरीर पर वार किए गए थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी अमर आदित्य पूनिया, एसएचओ जयसिंहपुरा खोर उदयभान यादव, एसएचओ ब्रह्मपुरी थाना राजेंद्र कुमार गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने करीब 10 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करके मृतक अमर सिंह के हत्यारे दोनों पुत्र अंकित और भरत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक अमर सिंह की ओर से घरेलू विवाद और झगड़े किए जाते थे. साथ ही आरोपियों ने अपनी मां को प्रताड़ित करने की बात को लेकर अपने पिता की हत्या करना बताया है.

Last Updated : Oct 9, 2023, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.