पटना: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होंगी. राजद ने इस आशय का पत्र बुधवार को सदन के कार्यकारी सभापति को सौंप दिया था. जिसके बाद सभापति ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दे दिया है. बता दें कि बिहार विधान परिषद में कुल सीटों की संख्या 75 है. नेता विरोधी दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए कम से कम 8 सीटों की जरूरत होती है. फिलहाल आरजेडी के 11 एमएलसी हैं.
राजद के पास पहले से इस सदन में 5 सीटें थीं. हाल ही में सम्पन्न हुए एमएलसी चुनाव में राजद के 6 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. अब इस सदन में राजद के पास 11 सीटें हो गई हैं, जो नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के लिए अहम माने जाने वाले आंकड़ों से ज्यादा है. गौरतलब है कि एमएलसी चुनाव में राजद के 6 सीटों को जीतने के बाद से ही यह माना जा रहा था कि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर राबड़ी देवी ही होंगी.
NDA को करना पड़ेगा RJD का सामना: बताते चलें कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में आरजेडी मुख्य विपक्षी दल है और तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा हासिल है. विधानसभा में आरजेडी मजबूती से सरकार की नीतियों को प्रभावित करती है, लेकिन विधान परिषद में आरजेडी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी नहीं कर पाती है. लेकिन अब विधान परिषद में आरजेडी (RJD in Bihar Legislative Council) को विपक्षी दल का दर्जा हासिल हो गया है. जिसके बाद सरकार को आरजेडी का सामना करना पड़ेगा.
24 सीटों पर हुआ था MLC का चुनाव: बताते चलें कि बिहार विधान परिषद चुनाव का परिणाम (Bihar MLC Election Result) घोषित होने के बाद अब इस पर मंथन शुरू हो गया है. घोषित परिणामों के मुताबिक बिहार विधान परिषद में जदयू सबसे बड़ी पार्टी (JDU largest party in Bihar Legislative Council) बनी रहेगी. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक 7 सीटें जीती हैं.
बिहार विधान परिषद में JDU सबसे बड़ी पार्टी: गौरतलब है कि MLC चुनाव में दूसरे स्थान पर आरजेडी रही. उसे 6 सीटें मिली हैं. 5 सीटों के साथ एक जदयू तीसरे स्थान पर खिसक गयी है. तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद जदयू विधान परिषद में संख्या बल के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी. 24 सीटों के चुनाव होने के बाद विधान परिषद में जदयू संख्या बढ़कर 28 हो गयी है. बीजेपी के 23 और आरजेडी के 11 सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें- निर्दलीय जीते 4 विधान पार्षदों पर डोरे डालने का खेल शुरू, सदन में अंकगणित मजबूत करने में जुटी पार्टियां