नई दिल्ली: क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक आज से नई दिल्ली में जारी है. बैठक में क्वाड नेताओं के संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि आतंकवाद-निरोध के मुद्दे पर चर्चा जारी रखेंगे. बयान में कहा गया, 'हम आतंकवाद-विरोधी पर क्वाड वर्किंग ग्रुप की स्थापना की घोषणा करते हैं, जो आतंकवाद के नए और उभरते रूपों, हिंसा और हिंसक उग्रवाद के लिए कट्टरता का मुकाबला करने के लिए क्वाड और इंडो-पैसिफिक भागीदारों के बीच सहयोग का पता लगाएगा. कहा गया,'आतंकवाद-निरोध के इस मुद्दे पर अपनी चर्चा जारी रखने के लिए हम 2023 में अमेरिका में आतंकवाद-निरोध पर क्वाड वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
-
We look forward to the first meeting of the Quad Working Group on Counter-Terrorism in the United States in 2023 to continue our discussions on this issue of counter-terrorism: QUAD Leaders' Joint Statement
— ANI (@ANI) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We look forward to the first meeting of the Quad Working Group on Counter-Terrorism in the United States in 2023 to continue our discussions on this issue of counter-terrorism: QUAD Leaders' Joint Statement
— ANI (@ANI) March 3, 2023We look forward to the first meeting of the Quad Working Group on Counter-Terrorism in the United States in 2023 to continue our discussions on this issue of counter-terrorism: QUAD Leaders' Joint Statement
— ANI (@ANI) March 3, 2023
बता दें कि इससे पहले बैठक में भाग लेने के लिए जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे. योशिमासा हयाशी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, 'जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. नई दिल्ली में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत की ओर से मेजबानी की जा रही है. क्वाड विदेश मंत्रियों को लिए हाल के दिनों में क्षेत्रीय मुद्दों और घटनाक्रमों पर विचारों का आदान -प्रदान करने के लिए एक अवसर प्रदान करता है.
बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री, एस जयशंकर करेंगे. इसमें ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री, पेनी वोंग, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की भागीदारी रहेगी. बैठक में सितंबर 2022 में न्यूयॉर्क में अपनी अंतिम बैठक में आयोजित चर्चा जारी रखने पर भी गौर किया जाएगा. वे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें- क्वाड देशों के नेताओं ने आज क्वाड फेलोशिप की शुरुआत की
मंत्री अपने रचनात्मक एजेंडे की तलाश में क्वाड की प्रगति की समीक्षा करेंगे . इस क्षेत्र की समकालीन प्राथमिकताओं को संबोधित करने के उद्देश्य से पहल के कार्यान्वयन में शामिल होंगे. यह ध्यान रखना उचित है कि हयाशी ने घरेलू संसदीय सत्रों के कारण भारत में 20 (G20) विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग नहीं लिया. उनके बजाय, उप विदेश मंत्री केनजी यामदा ने जी 20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया. विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये को लेकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समग्र हालात पर चर्चा की जा सकती है.