म्यूनिख : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी प्रेसिडेंट ब्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की चर्चा तो हर तरफ हो रही है. इसके अलावा एक और नाम सुर्खियों में है, वह व्लादिमीर पुतिन की बेटी कतेरीना तिखोनोवा का एक प्रेमी है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, संयोग से तिखोनोवा के प्रेमी का नाम भी ज़ेलेंस्की है. इसलिए कहा जा रहा है कि रूस के प्रेसिडेंट ब्लादिमीर पुतिन भले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से नफरत करते हों, मगर इस जेलेंस्की से वह ऐसा नहीं कर सकते हैं.
कतेरीना का नया पार्टनर का नाम है, इगोर ज़ेलेंस्की है. 52 साल का इगोर जेलेंस्की एक प्रफेशनल बैले डांसर और टॉप डायरेक्टर में शुमार है. इस कपल की दो साल की बेटी भी है. डेली मेल के मुताबिक, इगोर जेलेंस्की म्यूनिख में रहते हैं, इसलिए कतेरीना तिखोनोवा अक्सर मास्को से आवाजाही करती थी. इस दौरान उसके साथ रशियन सीक्रेट सर्विस के गार्ड भी मौजूद रहते थे. कतेरीना ने 2017 से 2019 के बीच मास्को से म्यूनिख तक 50 से अधिक बार यात्रा की. बता दें कि कतेरीना की शादी पहले रूस के सबसे कम उम्र के अरबपति 40 वर्षीय किरिल शामलोव से हुई थी. मगर 2017 में इगोर जेलेंस्की से अफेयर की खबरों के कारण उनका तलाक हो गया. इगोर जेलेंस्की भी पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने कोरियोग्राफर याना सेरेब्रीकोवा से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां और एक बेटा था.
व्लादिमीर पुतिन की बेटी कतेरीना तिखोनोवा रूस में रहती है और इगोर ज़ेलेंस्की जर्मनी में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों को इन्वेस्टिगेशन में तिखोनोवा, ज़ेलेंस्की, एक बच्चा, नैनी, सुरक्षा गार्ड से जुड़ी उड़ानों को साबित करने वाले दस्तावेज मिले. इसी से कतेरीना के म्यूनिख आने-जाने की पुष्टि हुई. एक गुमनाम सोर्स के जरिय़े मीडिया को कतेरीना के निजी सुरक्षा गार्ड एलेक्सी स्क्रिपचक के ई-मेल से दस्तावेज हाथ लग गया. स्क्रिपचक के दस्तावेजों में पुतिन की बेटी, ज़ेलेंस्की और 2017 में पैदा हुई बच्ची के पासपोर्ट के बारे में पुष्टि हुई है.
डेली मेल के अनुसार, म्यूनिख यात्रा के लिए कतेरीना के सुरक्षा गार्ड ने सभी फ्लाइट टिकट खरीदे थे. रिपोर्ट में बच्ची के नाम का खुलासा करने से इनकार किया गया है. रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि इगोर जेलेंस्की का यूक्रेनी राष्ट्रपति से कोई संबंध नहीं है. वह जार्जिया में पैदा हुआ रूसी नागरिक है. उसे पिछले महीने बावारियन स्टेट बैले को छोड़ना पड़ा, क्योंकि उसने रूसी राष्ट्रपति के यूक्रेन पर हमले का निंदा करने से इनकार कर दिया था. बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने पुतिन के बेटियों को बैन कर दिया है. इस कारण यह माना जा रहा है कि कतेरीना तिखोनोवा अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें : मारियुपोल के एक बड़े इस्पात संयंत्र में करीब 1,000 यूक्रेनी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण : रूस