ETV Bharat / bharat

Pushpanjali Infotech धोखाधड़ी मामला, विंग कमांडर बना शिकार

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 2:16 PM IST

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के साथ भी फ्लैट बेचने के नाम पर एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Dehradun flat fraud case) का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

धोखाधड़ी मामला
धोखाधड़ी मामला

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में स्थित पुष्पाजंलि प्रोजेक्ट (Pushpanjali Infotech Limited) फिर विवादों में है. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को फ्लैट बेचने के नाम पर एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Dehradun flat fraud case) का मामला सामने आया है. विंग कमांडर की शिकायत के आधार पर कंपनी के डायरेक्टर दीपक मित्तल सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ पहले से ही कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शंकर विहार निवासी विंग कमांडर नितिन नेगी ने शिकायत दर्ज कराई कि पुष्पांजलि बिल्डर्स के प्रोजेक्ट एमिनेंट हाइट्स टावर में 12 अगस्त 2016 को डाउन पेमेंट प्लान के तहत फ्लैट खरीदा था. इसका बुकिंग एग्रीमेंट पुष्पांजलि इन्फोटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल ने किया था. एग्रीमेंट होने के बाद समय-समय पर एक करोड़ 19 लाख 48 हजार 794 रुपये चेक और आरटीजीएस के माध्यम से दिए गए थे. डायरेक्टर द्वारा 2017 अक्टूबर या नवंबर तक फ्लैट पूरा कर देने का वादा किया था, लेकिन आज तक फ्लैट नहीं दिया गया.

गौरतलब है कि दीपक मित्तल सहित उनकी पत्नी के खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा लुक आउट जारी किया हुआ है. बताया जा रहा है कि मित्तल दंपति देहरादून से फरार होकर दुबई में रह रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है.

डालनवाला थाना प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि दिल्ली निवासी नितिन नेगी की तहरीर के आधार पर पुष्पांजलि इन्फोटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी समेत अन्य लोगों पर देहरादून सहित कई राज्यों के ग्राहकों को फ्लैट अपार्टमेंट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की शिकायतें हैं.

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में स्थित पुष्पाजंलि प्रोजेक्ट (Pushpanjali Infotech Limited) फिर विवादों में है. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को फ्लैट बेचने के नाम पर एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Dehradun flat fraud case) का मामला सामने आया है. विंग कमांडर की शिकायत के आधार पर कंपनी के डायरेक्टर दीपक मित्तल सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ पहले से ही कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शंकर विहार निवासी विंग कमांडर नितिन नेगी ने शिकायत दर्ज कराई कि पुष्पांजलि बिल्डर्स के प्रोजेक्ट एमिनेंट हाइट्स टावर में 12 अगस्त 2016 को डाउन पेमेंट प्लान के तहत फ्लैट खरीदा था. इसका बुकिंग एग्रीमेंट पुष्पांजलि इन्फोटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल ने किया था. एग्रीमेंट होने के बाद समय-समय पर एक करोड़ 19 लाख 48 हजार 794 रुपये चेक और आरटीजीएस के माध्यम से दिए गए थे. डायरेक्टर द्वारा 2017 अक्टूबर या नवंबर तक फ्लैट पूरा कर देने का वादा किया था, लेकिन आज तक फ्लैट नहीं दिया गया.

गौरतलब है कि दीपक मित्तल सहित उनकी पत्नी के खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा लुक आउट जारी किया हुआ है. बताया जा रहा है कि मित्तल दंपति देहरादून से फरार होकर दुबई में रह रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है.

डालनवाला थाना प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि दिल्ली निवासी नितिन नेगी की तहरीर के आधार पर पुष्पांजलि इन्फोटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी समेत अन्य लोगों पर देहरादून सहित कई राज्यों के ग्राहकों को फ्लैट अपार्टमेंट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की शिकायतें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.