ETV Bharat / bharat

नाम का एलान होते ही गुम हुआ नए मुख्यमंत्री धामी का मोबाइल, मंच पर दिखे ढूंढते - नए सीएम पुष्कर सिंह धामी का मोबाइल हुआ गुम.

बीजेपी मुख्यालय में जैसे ही पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने की घोषणा हुई, वैसे ही उनका मोबाइल गायब हो गया.

पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 8:22 PM IST

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया. देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगाई गई. लेकिन इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक अजीब-ओ-गरीब घटना हुई. दरअसल जब तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी का नाम मंच से संबोधित किया तो मंच पर अचानक से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सभी लोग अपने नए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते थे. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी भीड़ के बीच फंस गए और उनकी जेब से उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी को जैसे ही पता लगा कि उनका मोबाइल नीचे गिर गया है, उन्होंने तुरंत खुद ही ढूंढना शुरू कर दिया. उनके पास खड़े रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों ही मोबाइल को खोजने लगे. लेकिन अधिक भीड़ होने की वजह से मोबाइल मिला नहीं.

पढ़ें : CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि मोबाइल को लेकर धामी बेहद परेशान से दिखाई दे रहे हैं. लेकिन बत्रा उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि उनका मोबाइल जहां पर गिरा है, वहां पर मिल जाएगा. पुष्कर सिंह धामी के भारतीय जनता पार्टी दफ्तर से निकल जाने के बाद बकायदा माइक पर भी लोगों से पूछा गया कि उनका मोबाइल अगर कहीं किसी को मिला है तो जल्द बीजेपी दफ्तर में जमा करवा दें.

ईटीवी भारत ने जब इस पूरे मामले पर विधायक प्रदीप बत्रा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हां भीड़ भाड़ में मोबाइल अचानक कहीं गुम हो गया था और बहुत देर तक मिला नहीं. लेकिन, काफी देर की खोजबीन के बाद उन्हें मोबाइल फिर से मिल गया है.

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया. देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगाई गई. लेकिन इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक अजीब-ओ-गरीब घटना हुई. दरअसल जब तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी का नाम मंच से संबोधित किया तो मंच पर अचानक से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सभी लोग अपने नए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते थे. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी भीड़ के बीच फंस गए और उनकी जेब से उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी को जैसे ही पता लगा कि उनका मोबाइल नीचे गिर गया है, उन्होंने तुरंत खुद ही ढूंढना शुरू कर दिया. उनके पास खड़े रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों ही मोबाइल को खोजने लगे. लेकिन अधिक भीड़ होने की वजह से मोबाइल मिला नहीं.

पढ़ें : CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि मोबाइल को लेकर धामी बेहद परेशान से दिखाई दे रहे हैं. लेकिन बत्रा उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि उनका मोबाइल जहां पर गिरा है, वहां पर मिल जाएगा. पुष्कर सिंह धामी के भारतीय जनता पार्टी दफ्तर से निकल जाने के बाद बकायदा माइक पर भी लोगों से पूछा गया कि उनका मोबाइल अगर कहीं किसी को मिला है तो जल्द बीजेपी दफ्तर में जमा करवा दें.

ईटीवी भारत ने जब इस पूरे मामले पर विधायक प्रदीप बत्रा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हां भीड़ भाड़ में मोबाइल अचानक कहीं गुम हो गया था और बहुत देर तक मिला नहीं. लेकिन, काफी देर की खोजबीन के बाद उन्हें मोबाइल फिर से मिल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.