पुरी : अब शनिवार को भी पुरी का श्रीमंदिर भक्तों के लिए खुला रहेगा. इससे पहले भक्त सोमवार से शनिवार तक श्रीमंदिर के दर्शन कर पाते थे. इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले शाम छह बजे से मंदिर को बंद कर दिया जाता था.
जानकारी के अनुसार प्रत्येक रविवार को मंदिर की साफ-सफाई होगी. गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दशहरा के दौरान मंदिर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बंद रहेगा. पहले की तरह श्रद्धालु डबल डोज वैक्सीन सर्टिफिकेट या 96 घंटे की आरटीपीसीआर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली : सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगी गणेश चतुर्थी पूजा, DDMA ने जारी किया आदेश
मंदिर प्रशासन की ओर से वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक क्रिस कुमार, श्रीमंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य, छत्तीशा निजोग समिति, पुरी के डीएम और एसपी ने भाग लिया.