ETV Bharat / bharat

Punjab Crime : लुटेरों ने पंजाब पुलिस कर्मचारी का हाथ काटा, आरोपी गिरफ्तार - Robbers cut off a policemans hand in Bathinda

पंजाब के बठिंडा के संगत मंडी कस्बे के अंतर्गत आने वाले गांव कलझरानी से धुनिका जाने वाली लिंक रोड पर लुटेरों ने एक पुलिसकर्मी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी का हाथ कट गया है और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Punjab Crime
अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी किकर सिंह.
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 10:58 AM IST

बठिंडा: पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. आरोपियों के हौसले इस हद तक बढ़ गए हैं कि वे पुलिसवालों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना बठिंडा से सामने आई है. यहां संगत मंडी के अंतर्गत आने वाले गांव कलझरानी से धुनिकिया जाने वाली लिंक रोड पर लुटेरों ने एक पुलिसकर्मी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. आपको बता दें कि यह पुलिसकर्मी एक शराब ठेकेदार के यहां तैनात रहा है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी किकर सिंह ने बताया कि हम अपने कार्यालय से कालझरानी की ओर जा रहे थे तभी एक युवक सड़क किनारे बैठा रो रहा था. उन्होंने कहा कि जब हमने युवक से पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि कार सवार लुटेरे मेरा कीमती सामान लूट कर कालझरानी की ओर चले गये. पुलिस अधिकारी किकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया. ओवरटेक करने के दौरान लुटेरों ने हथियारों से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल पुलिस आरोपी किकर सिंह की पत्नी मनवीर कौर ने बताया कि उसे घर पर फोन आया कि आप गेट पर आ जाओ, जब वह गेट पर आई तो उसका पति किकर सिंह गाड़ी में गंभीर हालत में पड़ा हुआ था. उन्हें इलाज के लिए बठिंडा के निजी अस्पताल में लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का पता चलते ही डीएसपी सिटी विश्वजीत सिंह मान अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित साथी हाल जाना.

ये भी पढ़ें

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्मचारी की सर्जरी सही तरीके से हो गई है और फिलहाल घायल पुलिसकर्मी किकर सिंह की हालत स्थिर है. यहां बता दें कि पुलिस पर हमला करने के बाद ये लुटेरे गाड़ी छोड़कर खेतों की ओर भाग गए. जिन्हें ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया और नंदगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया, पुलिस लुटेरों से पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

बठिंडा: पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. आरोपियों के हौसले इस हद तक बढ़ गए हैं कि वे पुलिसवालों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना बठिंडा से सामने आई है. यहां संगत मंडी के अंतर्गत आने वाले गांव कलझरानी से धुनिकिया जाने वाली लिंक रोड पर लुटेरों ने एक पुलिसकर्मी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. आपको बता दें कि यह पुलिसकर्मी एक शराब ठेकेदार के यहां तैनात रहा है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी किकर सिंह ने बताया कि हम अपने कार्यालय से कालझरानी की ओर जा रहे थे तभी एक युवक सड़क किनारे बैठा रो रहा था. उन्होंने कहा कि जब हमने युवक से पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि कार सवार लुटेरे मेरा कीमती सामान लूट कर कालझरानी की ओर चले गये. पुलिस अधिकारी किकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया. ओवरटेक करने के दौरान लुटेरों ने हथियारों से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल पुलिस आरोपी किकर सिंह की पत्नी मनवीर कौर ने बताया कि उसे घर पर फोन आया कि आप गेट पर आ जाओ, जब वह गेट पर आई तो उसका पति किकर सिंह गाड़ी में गंभीर हालत में पड़ा हुआ था. उन्हें इलाज के लिए बठिंडा के निजी अस्पताल में लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का पता चलते ही डीएसपी सिटी विश्वजीत सिंह मान अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित साथी हाल जाना.

ये भी पढ़ें

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्मचारी की सर्जरी सही तरीके से हो गई है और फिलहाल घायल पुलिसकर्मी किकर सिंह की हालत स्थिर है. यहां बता दें कि पुलिस पर हमला करने के बाद ये लुटेरे गाड़ी छोड़कर खेतों की ओर भाग गए. जिन्हें ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया और नंदगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया, पुलिस लुटेरों से पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.