चंडीगढ़: पंजाब में जालंधर जिले के करतारपुर इलाके में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर काम करते समय एक तकनीकी कर्मचारी 60 से 70 फीट गहरे बोरवेल में रेत धसने से गिर गया और उसमें फंस गया. 60 से 70 फुट गहरे बोरवेल के गड्ढे में 15 घंटे से भी अधिक समय से फंसे 55 वर्षीय मजूदर को बचाने का प्रयास लगातार जारी है. इस मामले की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के जारी निर्माण कार्य के दौरान करतारपुर-कपूरथला रोड पर बसरामपुर गांव के पास हुई. उन्होंने कहा कि यह घटना करतारपुर के पास शनिवार शाम उस वक्त हुई जब सुरेश नामक व्यक्ति एक अन्य कर्मचारी के साथ बोरिंग मशीन के कुछ हिस्से को निकालने के लिए गड्ढे के भीतर घुसा था और फिर बालू गिरने से वह इसके नीचे फंस गया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे परियोजना के तहत एक खंभा खड़ा करने के लिए गड्ढा खोदा गया था. अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा में जींद के रहने वाले सुरेश को बचाने के लिए जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का एक संयुक्त अभियान जारी है. बचाव कार्य के लिए मिट्टी खोदने वाली मशीनों को काम पर लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर एक चिकित्सा टीम और एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है.
उन्होंने बताया कि जालंधर के अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) जसबीर सिंह बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने भी शनिवार रात घटनास्थल का दौरा किया.