ETV Bharat / bharat

पंजाब में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया, एक बच्चा पॉजिटिव - पंजाब में मंकीपॉक्स

पंजाब में भी मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है. यहां मोहाली के एक स्कूल में कुछ बच्चों का टेस्ट किया गया था, जिसमें एक बच्चा पॉजिटिव पाया गया है (monkeypox case in Mohali Punjab).

monkeypox
पंजाब में मंकीपॉक्स
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:25 PM IST

मोहाली : मोहाली के यादविंदर पब्लिक स्कूल (Yadavinder Public School in Mohali) में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है . पॉजिटिव केस आने से यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में दहशत फैल गई है. माता-पिता डरे हुए हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.

इस संबंध में स्कूल प्रशासन द्वारा कुछ कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है, जबकि बाकी कक्षाओं के छात्रों को पहले की तरह स्कूलों में बुलाया जा रहा है. इस संबंध में इस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा रहे कुछ अभिभावकों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कक्षा 3-4 में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. स्कूल की ओर से अभिभावकों को संदेश भेजा गया है कि चौथी कक्षा के एन सेक्शन में एक बच्चे का मंकीपॉक्स टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए इस कक्षा की पढ़ाई ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ये आदेश 23 जुलाई तक जारी रहेगा. इसके साथ ही अभिभावकों से कहा गया है कि इस मैसेज को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें.

वहीं, सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने बताया कि यादवेंद्र पब्लिक स्कूल में कुछ बच्चों में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए हैं. उन्होंने कहा कि 4-5 बच्चों के सैंपल लिए गए, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई संदेश नहीं आया है कि मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने आने पर स्कूल बंद कर दिए जाएं.

पढ़ें- केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आया, कर्नाटक सरकार ने सतर्कता बढ़ाई

मोहाली : मोहाली के यादविंदर पब्लिक स्कूल (Yadavinder Public School in Mohali) में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है . पॉजिटिव केस आने से यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में दहशत फैल गई है. माता-पिता डरे हुए हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.

इस संबंध में स्कूल प्रशासन द्वारा कुछ कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है, जबकि बाकी कक्षाओं के छात्रों को पहले की तरह स्कूलों में बुलाया जा रहा है. इस संबंध में इस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा रहे कुछ अभिभावकों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कक्षा 3-4 में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. स्कूल की ओर से अभिभावकों को संदेश भेजा गया है कि चौथी कक्षा के एन सेक्शन में एक बच्चे का मंकीपॉक्स टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए इस कक्षा की पढ़ाई ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ये आदेश 23 जुलाई तक जारी रहेगा. इसके साथ ही अभिभावकों से कहा गया है कि इस मैसेज को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें.

वहीं, सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने बताया कि यादवेंद्र पब्लिक स्कूल में कुछ बच्चों में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए हैं. उन्होंने कहा कि 4-5 बच्चों के सैंपल लिए गए, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई संदेश नहीं आया है कि मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने आने पर स्कूल बंद कर दिए जाएं.

पढ़ें- केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आया, कर्नाटक सरकार ने सतर्कता बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.