ETV Bharat / bharat

पंजाब में ओमीक्रोन का पहला मामला मिला, विदेश से लौटा था व्यक्ति - भारत में ओमीक्रोन मामले

पंजाब में विदेश यात्रा से लौटा 36 वर्षीय एक व्यक्ति ओमीक्रोन (Punjab reports first Omicron case) से संक्रमित पाया गया है. यह पंजाब में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला है.

Punjab reports first Omicron case
पंजाब में ओमीक्रोन
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 3:17 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला (Punjab reports first Omicron case) सामने आया है. इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से पंजाब आया था, जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति चार दिसंबर को भारत पहुंचा था और पंजाब के नवांशहर में अपने रिश्तेदारों के यहां गया था.

अधिकारी ने कहा कि भारत पहुंचने के बाद व्यक्ति की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन 12 दिसंबर को उसकी जांच में संक्रमण पाया गया. इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया.

कोविड-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी डॉ राजीव भास्कर ने कहा कि 28 दिसंबर को आई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने कहा कि 25 दिसंबर को व्यक्ति की दोबारा जांच हुई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

वहीं, पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर फिलहाल रात्रि कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे ओपी सोनी ने बुधवार को पंजाब में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अधिकारियों को जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

देश में ओमीक्रोन मामले 900 के पार

देशभर में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है. ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 85 और मरीजों के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला (Punjab reports first Omicron case) सामने आया है. इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से पंजाब आया था, जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति चार दिसंबर को भारत पहुंचा था और पंजाब के नवांशहर में अपने रिश्तेदारों के यहां गया था.

अधिकारी ने कहा कि भारत पहुंचने के बाद व्यक्ति की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन 12 दिसंबर को उसकी जांच में संक्रमण पाया गया. इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया.

कोविड-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी डॉ राजीव भास्कर ने कहा कि 28 दिसंबर को आई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने कहा कि 25 दिसंबर को व्यक्ति की दोबारा जांच हुई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

वहीं, पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर फिलहाल रात्रि कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे ओपी सोनी ने बुधवार को पंजाब में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अधिकारियों को जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

देश में ओमीक्रोन मामले 900 के पार

देशभर में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है. ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 85 और मरीजों के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.