चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयान को लेकर खुद ही उलझे नजर आ रहे हैं. सिद्धू ने गत दिवस अमृतसर में यह बयान दिया था कि अगर उनको फैसले लेने का हक ना दिया गया तो वह ईट से ईंट बजा देंगे. सिद्धू के इस बयान ने कांग्रेस में हलचल मचा दी है. वहीं अगर कांग्रेस हाईकमान ने इस बयान को गंभीरता से लिया तो सिद्धू को पद से हटाया भी जा सकता है. दूसरी ओर सिद्धू का विरोधी खेमा भी सक्रिय नजर आ रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीते दिनों डिनर डिप्लोमेसी तहत अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था वहीं वरिष्ठ नेता दूरी बनाकर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें - सिद्धू ने मांगी फैसले लेने की आजादी, कांग्रेस बोली- पार्टी संविधान के दायरे में निर्णय लेने को आजाद
इस मामले पर पंजाब के खेल मंत्री राणा सोढ़ी ने कहा है कि सिद्धू के बयान को लेकर हाईकमान जांच कर रहा है और वही इस मामले पर देखेगा कि आगे क्या करना है. वहीं इस मामले में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू किसकी ईट से ईंट बजाने की बात कर रहे हैं सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जानकारी मिल जाएगी कि नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस से बिस्तरा गोल हो जाएगा और वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
इसी क्रम में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा की अब राहुल गांधी को पप्पू बनते समय नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि जब हाईकमान ने सिद्धू को सलाहकार को हटाने की सलाह दी तो उन्हें गुस्सा आ गया है और जल्द ही वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणियां करते नजर आएंगे.