ETV Bharat / bharat

Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के सहयोगी जोगा सिंह को किया गिरफ्तार - जोगा सिंह साहनेवाल से गिरफ्तार

अमृतपाल के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी की खबर साहनेवाल से आई है, जिसकी पहचान जोगा सिंह के रूप में हुई है. हालांकि लुधियाना के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 4:09 PM IST

लुधियाना: हाल ही में लुधियाना में साहनेवाल हाईवे पर गुरुद्वारा रेडू साहिब से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन इस बात की पुष्टि गुरुद्वारा साहिब में मौजूद अटेंडेंट या पुलिस ने नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि जिस समय तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था, उस समय गिरफ्तार तीन संदिग्धों में जोगा सिंह भी था. गिरफ्तार आरोपी जोगा सिंह अमृतपाल का करीबी बताया जा रहा है और उससे अमृतपाल के बारे में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि लुधियाना पुलिस ने साफ कर दिया है कि शायद जोगा सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद उसे चंडीगढ़ काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया था, लुधियाना पुलिस ने नहीं.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: दूसरी ओर पंजाब पुलिस अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. बावजूद इसके अमृतपाल अपने वीडियो जारी कर पंजाब पुलिस को खुली चुनौती देता नजर आ रहा है. पंजाब पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल पंजाब के किसी धार्मिक स्थल में छिपा हो सकता है, जिसके बाद पंजाब पुलिस भी राज्य के अलग-अलग जिलों में बनाए गए कैंपों में उसकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही पंजाब पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और हर उस जगह पर उसकी तलाश की जा रही है, जहां उसके छिपे होने की आशंका है. बठिंडा में खास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही जहां-जहां से अमृतपाल की गाड़ियां बरामद हुई हैं, उसकी तलाश के लिए आसपास के सभी कैंपों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पंजाब पुलिस इस हफ्ते सर्च ऑपरेशन के लिए ड्रोन की भी मदद ले रही है.

कल हुई थी दलजीत कलसी की गिरफ्तारी: आपको बता दें कि कल पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के एक और करीबी दलजीत कलसी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. यह भी बताया गया कि दलजीत कलसी चंडीगढ़ में रह रहा था. इसके अलावा कलसी ने कई विदेश यात्राएं भी की हैं और जांच एजेंसियों को उसके कई ठिकाने की जानकारी है. कलसी को अमृतपाल का सबसे करीबी बताया जाता है और कलसी पहले पंजाब में मॉडलिंग या फिल्मों में काम करता था. उन्होंने दिल्ली में एक कार्यालय भी खोला था. पुलिस अब इस मामले की भी जांच कर रही है कि उसने किन फिल्मों और मॉडलिंग कार्यक्रमों का प्रचार किया था और ये शो कहां आयोजित किए गए थे? हालांकि कुछ समय बाद उसने यह काम बंद कर दिया और गैंगस्टर नीरज बवाना के साथ मिलकर फिरौती की मांग करने लगा. इसी बीच जेल में उसकी कई गैंगस्टरों से दोस्ती हो गई.

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Video : अमृतपाल सिंह का नया वीडियो सामने आया, कहा- जल्द दुनिया के सामने आऊंगा

लुधियाना: हाल ही में लुधियाना में साहनेवाल हाईवे पर गुरुद्वारा रेडू साहिब से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन इस बात की पुष्टि गुरुद्वारा साहिब में मौजूद अटेंडेंट या पुलिस ने नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि जिस समय तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था, उस समय गिरफ्तार तीन संदिग्धों में जोगा सिंह भी था. गिरफ्तार आरोपी जोगा सिंह अमृतपाल का करीबी बताया जा रहा है और उससे अमृतपाल के बारे में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि लुधियाना पुलिस ने साफ कर दिया है कि शायद जोगा सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद उसे चंडीगढ़ काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया था, लुधियाना पुलिस ने नहीं.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: दूसरी ओर पंजाब पुलिस अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. बावजूद इसके अमृतपाल अपने वीडियो जारी कर पंजाब पुलिस को खुली चुनौती देता नजर आ रहा है. पंजाब पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल पंजाब के किसी धार्मिक स्थल में छिपा हो सकता है, जिसके बाद पंजाब पुलिस भी राज्य के अलग-अलग जिलों में बनाए गए कैंपों में उसकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही पंजाब पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और हर उस जगह पर उसकी तलाश की जा रही है, जहां उसके छिपे होने की आशंका है. बठिंडा में खास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही जहां-जहां से अमृतपाल की गाड़ियां बरामद हुई हैं, उसकी तलाश के लिए आसपास के सभी कैंपों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पंजाब पुलिस इस हफ्ते सर्च ऑपरेशन के लिए ड्रोन की भी मदद ले रही है.

कल हुई थी दलजीत कलसी की गिरफ्तारी: आपको बता दें कि कल पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के एक और करीबी दलजीत कलसी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. यह भी बताया गया कि दलजीत कलसी चंडीगढ़ में रह रहा था. इसके अलावा कलसी ने कई विदेश यात्राएं भी की हैं और जांच एजेंसियों को उसके कई ठिकाने की जानकारी है. कलसी को अमृतपाल का सबसे करीबी बताया जाता है और कलसी पहले पंजाब में मॉडलिंग या फिल्मों में काम करता था. उन्होंने दिल्ली में एक कार्यालय भी खोला था. पुलिस अब इस मामले की भी जांच कर रही है कि उसने किन फिल्मों और मॉडलिंग कार्यक्रमों का प्रचार किया था और ये शो कहां आयोजित किए गए थे? हालांकि कुछ समय बाद उसने यह काम बंद कर दिया और गैंगस्टर नीरज बवाना के साथ मिलकर फिरौती की मांग करने लगा. इसी बीच जेल में उसकी कई गैंगस्टरों से दोस्ती हो गई.

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Video : अमृतपाल सिंह का नया वीडियो सामने आया, कहा- जल्द दुनिया के सामने आऊंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.