ETV Bharat / bharat

Punjab News: लुधियाना में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस कर रही जांच - युवक की हत्या

पंजाब में लुधियाना के गिल कॉलोनी इलाके में एक समसनीखेज मामले मे एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने जानकारी में बताया कि दो आरोपियों ने तेज धारदार हथियारों से युवक पर हमला किया था.

murder of youth
युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 5:32 PM IST

लुधियाना: पंजाब में लुधियाना की गिल कॉलोनी की गली नंबर 2 में 30 वर्षीय बलदेव सिंह नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि 2 आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जिसके बाद धारदार हथियार से बेरहमी से युवक की हत्या कर दी.

जानकारी सामने आ रही है कि एक कार्यक्रम के दौरान निहंग सिंह का युवकों से विवाद हो गया था, जिसके बाद देर रात उन्होंने उसकी हत्या कर दी. अब इस हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

मुंह पर कपड़ा बांधकर आए युवकों ने किया हमला

मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंचे एसीपी ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गली नंबर 2 गिल कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. मृतक युवक के परिजन बिलख बिलख कर रो रहे हैं और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने बताया है कि 2 युवक मुंह पर कपड़ा बांधे आए और आते ही हमला कर दिया.

छबील लंगर के दौरान भी इसी प्लान के तहत किया गया था हमला: परिजनों ने बताया कि गली में शोर होने पर हमें घटना के बारे में पता चला. युवक के सिर व माथे पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि छबील लंगर के दौरान बलदेव सिंह की कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी.

लुधियाना: पंजाब में लुधियाना की गिल कॉलोनी की गली नंबर 2 में 30 वर्षीय बलदेव सिंह नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि 2 आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जिसके बाद धारदार हथियार से बेरहमी से युवक की हत्या कर दी.

जानकारी सामने आ रही है कि एक कार्यक्रम के दौरान निहंग सिंह का युवकों से विवाद हो गया था, जिसके बाद देर रात उन्होंने उसकी हत्या कर दी. अब इस हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

मुंह पर कपड़ा बांधकर आए युवकों ने किया हमला

मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंचे एसीपी ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गली नंबर 2 गिल कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. मृतक युवक के परिजन बिलख बिलख कर रो रहे हैं और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने बताया है कि 2 युवक मुंह पर कपड़ा बांधे आए और आते ही हमला कर दिया.

छबील लंगर के दौरान भी इसी प्लान के तहत किया गया था हमला: परिजनों ने बताया कि गली में शोर होने पर हमें घटना के बारे में पता चला. युवक के सिर व माथे पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि छबील लंगर के दौरान बलदेव सिंह की कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.