ETV Bharat / bharat

Punjab News: एएसआई ने पत्नी, बेटे और पालतू डॉग की गोली मार की हत्या, पुलिस पकड़ने पहुंची तो खुद को भी किया शूट - एएसआई ने खुद को मारी गोली

पंजाब के गुरदासपुर के भुंबली गांव में एक एएसआई ने अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस बीच एसएसपी गुरदासपुर जब टीम के साथ उसे गिरफ्तार करने पहुंचे तो, एएसआई ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी.

ASI shoots wife, son
एएसआई ने पत्नी, बेटे को गोली मारी
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:44 PM IST

गुरदासपुर: पंजाब पुलिस के एएसआई भूपिंदर सिंह ने गुरदासपुर के भुंबली गांव में अपनी पत्नी बलजीत कौर (40) और बेटे बलप्रीत सिंह (19) की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा एएसआई ने पालतू कुत्ते को भी गोली मार दी. जिसके बाद एएसआई भूपिंदर सिंह मौके भाग निकला. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी गुरदासपुर ने जब उसे पकड़ने की कार्रवाई की तो उसने खुद को गोली मार ली. गुरदासपुर पुलिस प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे. इस बीच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपनी सर्विस गन से अपनी पत्नी, बेटे और पालतू कुत्ते की हत्या कर दी. लेकिन हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद घटना के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आएगी.

उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जहां से भागा, उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. जिसके बाद एसएसपी गुरदासपुर के निर्देशानुसार आरोपी एएसआई भूपिंदर सिंह के फरार होने की खबर मिली. गुरदासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को घेर लिया. जब एएसआई को सरेंडर करने को कहा गया तो एएसआई ने खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में रहने वाले एएसआई भूपिंदर सिंह ने घर में ही अपनी पत्नी और बेटे की तमंचे से हत्या कर दी. पत्नी, बेटे को गोली मारने के बाद आरोपी ने अपने पालतू कुत्ते की भी गोली मारकर हत्या कर दी.

पढ़ें: Uttarakhand: सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो, महिला को डंपर ने कुचल दिया

इस घटना को अंजाम देने के दौरान गांव की जिस लड़की ने उसे देखा था आरोपी ने उस लड़की को भी अगवा कर अपने वाहन में बिठा लिया और अपने साथ लेकर फरार हो गया. उधर, मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है. गांव के सरपंच ने कहा कि इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

गुरदासपुर: पंजाब पुलिस के एएसआई भूपिंदर सिंह ने गुरदासपुर के भुंबली गांव में अपनी पत्नी बलजीत कौर (40) और बेटे बलप्रीत सिंह (19) की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा एएसआई ने पालतू कुत्ते को भी गोली मार दी. जिसके बाद एएसआई भूपिंदर सिंह मौके भाग निकला. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी गुरदासपुर ने जब उसे पकड़ने की कार्रवाई की तो उसने खुद को गोली मार ली. गुरदासपुर पुलिस प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे. इस बीच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपनी सर्विस गन से अपनी पत्नी, बेटे और पालतू कुत्ते की हत्या कर दी. लेकिन हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद घटना के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आएगी.

उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जहां से भागा, उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. जिसके बाद एसएसपी गुरदासपुर के निर्देशानुसार आरोपी एएसआई भूपिंदर सिंह के फरार होने की खबर मिली. गुरदासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को घेर लिया. जब एएसआई को सरेंडर करने को कहा गया तो एएसआई ने खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में रहने वाले एएसआई भूपिंदर सिंह ने घर में ही अपनी पत्नी और बेटे की तमंचे से हत्या कर दी. पत्नी, बेटे को गोली मारने के बाद आरोपी ने अपने पालतू कुत्ते की भी गोली मारकर हत्या कर दी.

पढ़ें: Uttarakhand: सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो, महिला को डंपर ने कुचल दिया

इस घटना को अंजाम देने के दौरान गांव की जिस लड़की ने उसे देखा था आरोपी ने उस लड़की को भी अगवा कर अपने वाहन में बिठा लिया और अपने साथ लेकर फरार हो गया. उधर, मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है. गांव के सरपंच ने कहा कि इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.