चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी को हाल ही में अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुए विधायक बलविंदर सिंह लाडी ने सोमवार को घर वापसी की है. वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दोबारा कांग्रेस में वापसी के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह हमेशा से कांग्रेस पार्टी के साथ रहे हैं. पार्टी को किसी भी तरह से सेवा देना पड़े तो वह देंगे.
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के विधायक बलविंदर सिंह लाडी ने कुछ दिन पहले ही भाजपा का दामन थामा था. अब दोबारा उन्होंने कांग्रेस में वापसी की है. बलविंदर सिंह पंजाब के श्री हरगोविंदपुर हलके से मौजूदा विधायक हैं. फतेहजंग बाजवा के साथ 28 दिसंबर को ही वे भाजपा में शामिल हुए थे.
बता दें कि विधायक बलविंदर लाडी पंजाब चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) से पूर्व कांग्रेस के दो बड़े विधायक फतेह जंग बाजवा (कादियान) और श्री हरगोबिंदपुर से बलविंदर सिंह लड्डी (Balwinder SIngh Laddi) ने भाजपा ज्वाइन की थी. ये दोनों ही नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी मानें जाते हैं.
भाजपा में शामिल होने के कुछ दिन बाद बलविंदर सिंह लाडी ने आज घर वापसी कर ली. इस घर वापसी पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों इन विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, और दोबारा पार्टी में वापस आ गए. ऐसा क्या हुआ जिससे उन्होंने कांग्रेस में दोबारा शामिल होने का फैसला किया? क्या ये नेता किसी योजना के तहत भाजपा में शामिल हुए थे?