चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले एक मंत्री का इस्तीफा लिया गया है. मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस्तीफा शीघ्र स्वीकृति के लिए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को भेज दिया है. वहीं, दो विधायकों के आज मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा गया है.
इन मंत्रियों को मिल सकती है जगह: मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने इस फेरबदल के बारे में मंगलवार को बताया कि राज्यपाल को भेजे पत्र में भगवंत मान ने निजी आधार पर उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर करतारपुर विधायक बलकार सिंह और लंबी विधायक गुरमीत सिंह खुदिया के नाम का भी प्रस्ताव रखा है. उन्होंने राज्यपाल से दो विधायकों को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने की मंजूरी देने का अनुरोध किया.
इस दिन कैबिनेट मंत्री बने डॉ इंदरबीर निज्जर : जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2022 को अमृतसर दक्षिण से विधायक डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, समाना विधानसभा क्षेत्र से चेतन सिंह जोरा माजरा, सुनाम विधानसभा क्षेत्र से अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान खरड़ विधानसभा क्षेत्र से और फौजा सिंह सारारी ने गुरु हर्षाय से पंजाब कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
ये भी पढ़ें- 'आप' से समझौते के सवाल पर सिद्धू बोले- जहां विचार न मिले, वहां समझौता नहीं हो सकता
कौन हैं डॉ इंदरबीर निज्जर? जानकारी के अनुसार मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के रहने वाले हैं. इंदरबीर सिंह निज्जर ने श्रीनगर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, इसके बाद उन्होंने जिला अमृतसर मेडिकल कॉलेज से एमडी किया और रेडियोलॉजिस्ट हैं. मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर अमृतसर में डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते थे. इंदरबीर सिंह निज्जर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए अमृतसर दक्षिण से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 में फिर से अमृतसर दक्षिण से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.