चंडीगढ़ : 16 मार्च यानी बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. उनके साथ किसी विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई. पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार के मंत्री 19 मार्च को शपथ लेंगे. मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में ही होगा. इससे पहले 17 मार्च को सभी 117 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
नए विधायकों और मंत्रियों के लिए बंगले खाली कराए जा रहे हैं. पंजाब सरकार ने 57 पूर्व मंत्रियों और विधायकों को 26 मार्च तक फ्लैट और बंगले खाली करने का फरमान सुना दिया है. अगर पूर्व मंत्रियों ने वक्त पर बंगले और फ्लैट खाली नहीं किए तो उन्हें कई गुना किराया देना होगा.
सूत्रों की मानें तो 19 मार्च को 6 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. संभावित मंत्रियों में हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, कुलतार संधवा, प्रो. बलजिंदर कौर, नीना मित्तल और बुधराम का नाम शामिल है. मंत्रियों के नाम की अंतिम सूची 18 मार्च को राजभवन भेजी जाएगी. जब नई सरकार कामकाज संभाल लेगी, तब मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
पंजाब सरकार की तरफ से मंत्रियों को बंगले अलॉट किए जाते हैं. चन्नी सरकार में 17 मंत्रियों को बंगले अलॉट किए गए थे. कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद पूर्व मंत्रियों को बंगला छोड़ने के लिए नियम के मुताबिक रिजल्ट आने के बाद 15 दिन का वक्त दिया गया है. निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी चुनाव परिणाम आते ही सीएम आवास खाली कर चुके हैं. पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिद्धू को फ्लैट अलॉट किया गया था, उन्हें यह रिहाइश छोड़नी होगी. ये बंगले और फ्लैट नए मंत्रियों और विधायकों को दिया जाएगा.