ETV Bharat / bharat

पंजाब में 24 आईएएस और आईपीएस के तबादले

पंजाब में 24 आईएएस और आईपीएस के तबादले भगवंत मान सरकार ने किए हैं. इसके साथ ही सरकार ने पिछली सरकार में कई सालों से जमे अधिकारी की फेरबदल कर ब्यूरोक्रेसी को एक संदेश देने की कोशिश की है.

पंजाब में 24 आईएस और आईपीएस के तबादले
पंजाब में 24 आईएस और आईपीएस के तबादले
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 2:39 PM IST

चंड़ीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 24 आईएएस और आईपीएस के तबादले किये हैं. मुख्यमंत्री के आदेश पर 11 आईएएस समते छह जिलों के डीसी और 13 जिलों के एसएसपी का स्थानांतरण किया गया है. इनमें मानसा के डीसी मोहिंदरपाल को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया है. संगरूर के डीसी रामवीर को रोजगार निदेशक. मोगा के डीसी हरीश नायर को कुमार सौरभ राज की जगह बरनाला का डीसी नियुक्त किया है. कुमार अमित को मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी है. बरनाला के डीसी कुमार सौरभ को तकनीकी शिक्षा का निदेशक बनाया गया है.

इसके अलावा बठिंडा के डीसी विनीत कुमार को विशेष कृषि सचिव और तरनतारन के डीसी कुलवंत सिंह को मोगा का डीसी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रधान सचिव शौकत अहमद को बठिंडा का डीसी बनाया गया है. जितेंद्र जोरवाल को संगरूर का डीसी, जसप्रीत सिंह को मानसा का डीसी नियुक्त किया गया है. एडीसी होशियारपुर हिमांशू जैन को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाया गया है. दलविंदरजीत सिंह कृषि मार्केटिंग बोर्ड में ज्वाइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है.

आईपीएस के तबादले: हरजीत सिंह को मोहाली से हटाकर गुरदासपुर एसएसपी बनाया गया है. होशियारपुर से ध्रुमन निंबले को हटाकर मुक्तसर का एसएसपी बनाया गया है. अलका मीना को रोपड़ से हटाकर मोहाली का एसएसपी नियुक्त किया गया है. नानक सिंह को गुरदासपुर से हटाकर पटियाला का एसएसपी बनाया गया है. संदीप गर्ग को पटियाला से हटाकर रोपड़ का एसएसपी बनाया गया है. गुलनीत सिंह खुराना को तरनतारन से हटाकर मोगा की जिम्मेदारी दी गई है. चरणजीत सिंह को मोगा से बदलकर फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है. रवजोत ग्रेवाल को मलेरकोटला से बदलकर फतेहगढ़ साहिब की जिम्मेदारी दी गई है. सरताज चहल को फतेहगढ़ साहिब से बदलकर होशियारपुर जिला भेज दिया गया है. मनदीप सिद्धू को विजिलेंस ब्यूरो पटियाला से हटाकर संगरूर का एसएसपी बनाया गया है और रणजीत सिंह ढिल्लों को एसआई माइनिंग से बदलकर तरनतारन का एसएसपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-पंजाब से सीख लेगा कर्ज में डूबा MP! वेतन, भत्ते और पेंशन के नाम पर माननीयों की मौज

चंड़ीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 24 आईएएस और आईपीएस के तबादले किये हैं. मुख्यमंत्री के आदेश पर 11 आईएएस समते छह जिलों के डीसी और 13 जिलों के एसएसपी का स्थानांतरण किया गया है. इनमें मानसा के डीसी मोहिंदरपाल को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया है. संगरूर के डीसी रामवीर को रोजगार निदेशक. मोगा के डीसी हरीश नायर को कुमार सौरभ राज की जगह बरनाला का डीसी नियुक्त किया है. कुमार अमित को मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी है. बरनाला के डीसी कुमार सौरभ को तकनीकी शिक्षा का निदेशक बनाया गया है.

इसके अलावा बठिंडा के डीसी विनीत कुमार को विशेष कृषि सचिव और तरनतारन के डीसी कुलवंत सिंह को मोगा का डीसी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रधान सचिव शौकत अहमद को बठिंडा का डीसी बनाया गया है. जितेंद्र जोरवाल को संगरूर का डीसी, जसप्रीत सिंह को मानसा का डीसी नियुक्त किया गया है. एडीसी होशियारपुर हिमांशू जैन को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाया गया है. दलविंदरजीत सिंह कृषि मार्केटिंग बोर्ड में ज्वाइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है.

आईपीएस के तबादले: हरजीत सिंह को मोहाली से हटाकर गुरदासपुर एसएसपी बनाया गया है. होशियारपुर से ध्रुमन निंबले को हटाकर मुक्तसर का एसएसपी बनाया गया है. अलका मीना को रोपड़ से हटाकर मोहाली का एसएसपी नियुक्त किया गया है. नानक सिंह को गुरदासपुर से हटाकर पटियाला का एसएसपी बनाया गया है. संदीप गर्ग को पटियाला से हटाकर रोपड़ का एसएसपी बनाया गया है. गुलनीत सिंह खुराना को तरनतारन से हटाकर मोगा की जिम्मेदारी दी गई है. चरणजीत सिंह को मोगा से बदलकर फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है. रवजोत ग्रेवाल को मलेरकोटला से बदलकर फतेहगढ़ साहिब की जिम्मेदारी दी गई है. सरताज चहल को फतेहगढ़ साहिब से बदलकर होशियारपुर जिला भेज दिया गया है. मनदीप सिद्धू को विजिलेंस ब्यूरो पटियाला से हटाकर संगरूर का एसएसपी बनाया गया है और रणजीत सिंह ढिल्लों को एसआई माइनिंग से बदलकर तरनतारन का एसएसपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-पंजाब से सीख लेगा कर्ज में डूबा MP! वेतन, भत्ते और पेंशन के नाम पर माननीयों की मौज

Last Updated : Apr 1, 2022, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.