नई दिल्ली : पंजाब सरकार ने उन किसानों के लिए 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया है, जिनके पास 5 एकड़ तक की जमीन है. अगले 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, हमने भूमिहीन मजदूरों का कर्ज भी माफ किया है. साथ ही सामान्य श्रेणी के लिए आयोग बनाने का निर्णय पारित किया गया है. सीएम चन्नी ने कहा कि लगभग दो लाख परिवार हैं, जिन पर 2 हजार करोड़ रुपये सरकार खर्च करेगी.
चन्नी सरकार के मुताबिक जमीन गिरवी रखने वाले बैंकों का भी दो लाख तक का कर्ज माफ होगा. पंजाब सरकार जनरल कैटेगरी कमिशन बना रहा है, जिसको कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 5.63 लाख किसानों का 4 हजार 610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली थी. वहीं 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3 हजार 630 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का फायदा मिला था.