चंडीगढ़ : पंजाब में महिलाएं पहली अप्रैल से सभी सरकारी बसों में मुफ्त सफर करेंगी. इस फैसले से संबंधित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऐलान पर बुधवार को मंत्रिमंडलीय बैठक में मंजूरी दे दी गई. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसी महीने यह ऐलान किया था जिसे अब सरकार ने मंजूर कर लिया है.
पंजाब राज्य में महिलाएं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए सूबे की सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री ने 5 मार्च को विधानसभा में मुफ्त सफर की योजना का ऐलान किया था. इस स्कीम का फायदा सूबे भर में करीब 1.31 करोड़ महिलाओं और लड़कियों को मिलेगा. 2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब राज्य की कुल जनसंख्या 2.77 करोड़ है. जिसमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं हैं.
गैर कानूनी माइनिंग पर रोक
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से इसी महीने किए गए ऐलान के मुताबिक पंजाब में गैर कानूनी माइनिंग को रोकने के लिए इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ई.डी.) की स्थापना का भी रास्ता साफ हो गया है.
यह भी पढ़ें-ममता ने भाजपा को छोड़कर सभी प्रमुख दलों के नेताओं को लिखा पत्र
ईडी के प्रमुख डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) रैंक के अधिकारी होंगे. इसकी स्थापना जल स्रोत विभाग के माइनिंग में की जाएगी.