ETV Bharat / bharat

26 जनवरी को पंजाब और दिल्ली की शादी, ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचेंगे बाराती? - Punjab Weds Delhi

आंदोलनकारी किसानों ने अपनी गाड़ियों पर पंजाब वेड्स दिल्ली का पंप्लेट लगा कर ये संदेश देने की कोशिश की है कि 26 जनवरी को किसान बरात निकालकर दिल्ली जीतेंगे.

पंजाब वेड्स दिल्ली
पंजाब वेड्स दिल्ली
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:14 PM IST

चंड़ीगढ़ : तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. किसान अपना विरोध जाहिर करने के लिए प्रदर्शन के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में सोमवार रात को कुछ पंजाबी युवाओं ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. ये युवा किसान पंजाब वेड्स दिल्ली का पंपलेट अपनी गाड़ी पर लगा कर घूम रहे हैं.

गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर किसानों ने एक और रोचक तरीके से विरोध जताने के लिए पंजाब व दिल्ली की शादी रचाने की तैयारी की है. इस शादी के लिए बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए शादी के कार्ड के जरिए आम जनता को भी न्योता दिया जा रहा है.

विरोध जताने की अनोखी तैयारी.

आमतौर पर जब किसी की शादी होती है तो बाराती गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन का नाम लिखे पंपलेट लगाते हैं. ये ट्रेंड आमतौर पर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलता है, लेकिन आंदोलनकारी युवाओं ने अपनी गाड़ियों पर पंजाब वेड्स दिल्ली का पंपलेट लगाकर ये संदेश देने की कोशिश की है कि 26 जनवरी को किसान बारात निकालकर दिल्ली जीतेंगे.

युवाओं में उत्साह भरना मकसद

किसान करणवीर सिंह का कहना है कि इन पंपलेट से हम युवाओं में उत्साह भरना चाहते हैं. ये किसानों को याद दिलाएगी कि 26 तारीख की तैयारी रखनी है. किसान जसकरण सिंह का कहना है कि आजतक पंजाब कभी हारा नहीं है. इतिहास में 18 बार पंजाब ने दिल्ली पर फतेह हासिल की है, इसबार भी किसान दिल्ली पर जीत हासिल करेगा.

ये भी पढ़िए: आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!

48 दिनों से किसान कर रहे हैं आंदोलन
बता दें कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन 48वें दिन भी जारी है. किसान कड़कड़ाती ठंड में भी दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हैं. अब किसानों की ओर से गणतंत्र दिवस की परेड पर राजपथ पर ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में भिवानी में भी किसान ट्रैक्टर परेड की तैयारियों में जुट गए हैं.

दिल्ली में राजपथ पर होने वाली ट्रैक्टरों की परेड से पहले आज भिवानी में किसान संगठन ट्रैक्टर रैली निकाल कर रिहर्सल करेंगे. अभी सरकार के लिए राहत की बात ये है कि फिलहाल किसी नेता या गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के विरोध का कोई एलान नहीं किया गया है.

चंड़ीगढ़ : तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. किसान अपना विरोध जाहिर करने के लिए प्रदर्शन के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में सोमवार रात को कुछ पंजाबी युवाओं ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. ये युवा किसान पंजाब वेड्स दिल्ली का पंपलेट अपनी गाड़ी पर लगा कर घूम रहे हैं.

गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर किसानों ने एक और रोचक तरीके से विरोध जताने के लिए पंजाब व दिल्ली की शादी रचाने की तैयारी की है. इस शादी के लिए बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए शादी के कार्ड के जरिए आम जनता को भी न्योता दिया जा रहा है.

विरोध जताने की अनोखी तैयारी.

आमतौर पर जब किसी की शादी होती है तो बाराती गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन का नाम लिखे पंपलेट लगाते हैं. ये ट्रेंड आमतौर पर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलता है, लेकिन आंदोलनकारी युवाओं ने अपनी गाड़ियों पर पंजाब वेड्स दिल्ली का पंपलेट लगाकर ये संदेश देने की कोशिश की है कि 26 जनवरी को किसान बारात निकालकर दिल्ली जीतेंगे.

युवाओं में उत्साह भरना मकसद

किसान करणवीर सिंह का कहना है कि इन पंपलेट से हम युवाओं में उत्साह भरना चाहते हैं. ये किसानों को याद दिलाएगी कि 26 तारीख की तैयारी रखनी है. किसान जसकरण सिंह का कहना है कि आजतक पंजाब कभी हारा नहीं है. इतिहास में 18 बार पंजाब ने दिल्ली पर फतेह हासिल की है, इसबार भी किसान दिल्ली पर जीत हासिल करेगा.

ये भी पढ़िए: आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!

48 दिनों से किसान कर रहे हैं आंदोलन
बता दें कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन 48वें दिन भी जारी है. किसान कड़कड़ाती ठंड में भी दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हैं. अब किसानों की ओर से गणतंत्र दिवस की परेड पर राजपथ पर ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में भिवानी में भी किसान ट्रैक्टर परेड की तैयारियों में जुट गए हैं.

दिल्ली में राजपथ पर होने वाली ट्रैक्टरों की परेड से पहले आज भिवानी में किसान संगठन ट्रैक्टर रैली निकाल कर रिहर्सल करेंगे. अभी सरकार के लिए राहत की बात ये है कि फिलहाल किसी नेता या गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के विरोध का कोई एलान नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.