नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज (गुरुवार) दिल्ली पहुंचे और यहां राहुल गांधी से मुलाकात (Punjab ex-cm met rahul gandhi) की. पंजाब चुनाव में करारी शिकश्त के बाद यह चन्नी की राहुल गांधी से पहली मुलाकात (channi meets rahul after election) है. पंजाब कांग्रेस सियासत में इन दिनों सुनील जाखड़ द्वारा चन्नी की आलोचना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि चन्नी इसी शिकायत को लेकर राहुल गांधी के पास पहुंचे हैं. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की रेस से भी खुद को
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चन्नी ने कहा कि जनवरी के बाद वह न दिल्ली आए और न ही राहुल गांधी से मिले थे. यह उनकी औपचारिक मुलाकात थी. पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान बनने के सवाल पर चन्नी ने कहा कि वह न किसी पद के उम्मीदवार हैं और न ही प्रदेश अध्यक्ष की रेस हैं. वह कार्यकर्ता की तरह ही कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहेंगे. पंजाब में कानून व्यवस्था के बिगड़ने के सवाल पर चरणजीत चन्नी ने कहा कि लोग बदलाव चाहते थे और वही बदलाव दिख रहा है. अब पंजाब की नई सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष रहे सुनील जाखड़ ने नाम लिये बगैर चन्नी और यहां तक कि अंबिका सोनी पर भी लगातार तंज कसे हैं. जाखड़ के बागी तेवर चुनाव से पहले से ही सामने आते रहे हैं. इसके बाद चुनाव में करारी हार के बाद तो अब ये अंतर खुलकर सामने आने लगे हैं.
पढ़ें : पंजाब में हार पर कांग्रेस में कलह, सुनील जाखड़ ने अंबिका सोनी पर साधा निशाना
चरणजीत सिंह चन्नी से जब जाखड़ के बयान को लेकर सवाल किये गए, तो उन्होंने कहा, 'जाखड़ काफी दिनों से मेरे खिलाफ बोल रहे हैं, लेकिन मैंने आज तक उनके खिलाफ कुछ नहीं बोला है. मेरी जाति के खिलाफ भी उन्होंने कहा है, लेकिन जाखड़ ने गरीब और दलितों को जूचे की नोक पर रखने की बात कही, यह अत्यंत शर्मनाक है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. ऐसा किसी ने सौ साल पहले भी नहीं बोला जो वह आज बोल रहे हैं.