चंडीगढ़ : पंजाब में रविवार को एक नवविवाहित जोड़े की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना काफिला रुकवा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
पंजाब सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर घटना का एक वीडियो साझा किया गया है. वीडियो के साथ ट्वीट में कहा गया, आज बठिंडा की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंडी कलां गांव में एक नवविवाहित जोड़े को देखा और अचानक से वाहन रुकवा कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं.
-
During his visit to Bathinda today, Chief Minister @CHARANJITCHANNI spotted a newly married couple at village Mandi Kalan and suddenly stopped his vehicle to convey his best wishes. pic.twitter.com/kws6XBAZGf
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) September 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">During his visit to Bathinda today, Chief Minister @CHARANJITCHANNI spotted a newly married couple at village Mandi Kalan and suddenly stopped his vehicle to convey his best wishes. pic.twitter.com/kws6XBAZGf
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) September 26, 2021During his visit to Bathinda today, Chief Minister @CHARANJITCHANNI spotted a newly married couple at village Mandi Kalan and suddenly stopped his vehicle to convey his best wishes. pic.twitter.com/kws6XBAZGf
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) September 26, 2021
वीडियो में मुख्यमंत्री को दूल्हे को गले लगाते और उसकी पत्नी को शगुन देते देखा जा सकता है. कई सुरक्षाकर्मियों से घिरे मुख्यमंत्री को परिवार के लोगों द्वारा 'परात' से दी गई मिठाई खाते हुए भी देखा गया.
वहीं, मुख्यमंत्री का आशीर्वाद पाकर नवविवाहित जोड़ा काफी खुश नजर आ रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया और 15 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, जिसमें सात नए चेहरे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पांच वफादार विधायकों को जगह नहीं दी गई है.
मुख्यमंत्री पद से अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के एक सप्ताह बाद मंत्रिपरिषद का विस्तार किया गया. इसमें रणदीप सिंह नाभा, राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियां, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और गुरकीरत सिंह कोटली नए चेहरे हैं.
यह भी पढ़ें- हैंडबॉल खिलाड़ी व भांगड़ा के बेहद शौकीन हैं पंजाब के नए मुखिया, ज्योतिष पर गहरा विश्वास
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से लंबे समय तक टकराव के बाद अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद दलित समुदाय से आने वाले चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ उपमुख्यमंत्री बनाए गए सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी शपथ ली थी.