ETV Bharat / bharat

पंजाब विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब - यौन उत्पीड़न का आरोप

पंजाब विश्वविद्यालय के सहायक महिला प्रोफेसर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शिकायत करने के बाद भी तीन साल से कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब महिला प्रोफेसर ने हाई कोर्ट से यौन उत्पीड़न मामले की जांच का आदेश जारी करने की अपील की है. हाई कोर्ट ने पंजाब विश्वविद्यालय के वीसी सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

pujabhighcourt
pujabhighcourt
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 6:03 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब विश्वविद्यालय की एक महिला सहायक प्रोफेसर ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में प्रोफेसर ने उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच का आदेश जारी करने की अपील की है. याचिका पर हाई कोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी के वीसी समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

महिला सहायक प्रोफेसर ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि वह लंबे समय से पंजाब विश्वविद्यालय में दो प्रोफेसरों की प्रताड़ना से परेशान थी. महिला सहायक प्रोफेसर ने 21 मार्च 2018 को कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न की शिकायत विश्वविद्यालय के वीसी, रजिस्ट्रार और डीयूआई को दी थी.

शिकायत के बाद कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए कमेटी बनाई गई और इस कमेटी के समक्ष महिला सहायक प्रोफेसर का केस पहुंचा. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद याचिकाकर्ता लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग करती रही, पर कोई कदम नहीं उठाया गया.

पढ़े : जिससे भी मांगी मदद, उसी ने किया दुष्कर्म, सात गिरफ्तार

कमेटी के रवैये को देख याची ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की. महिला आयोग ने वीसी को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की अपील की. इसके बाद याची को कमेटी ने फिर बुलाया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. अब याची ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई है और इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाने का आदेश जारी करने की अपील की. हाई कोर्ट ने याची की मांग पर वीसी सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है.

चंडीगढ़ : पंजाब विश्वविद्यालय की एक महिला सहायक प्रोफेसर ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में प्रोफेसर ने उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच का आदेश जारी करने की अपील की है. याचिका पर हाई कोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी के वीसी समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

महिला सहायक प्रोफेसर ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि वह लंबे समय से पंजाब विश्वविद्यालय में दो प्रोफेसरों की प्रताड़ना से परेशान थी. महिला सहायक प्रोफेसर ने 21 मार्च 2018 को कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न की शिकायत विश्वविद्यालय के वीसी, रजिस्ट्रार और डीयूआई को दी थी.

शिकायत के बाद कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए कमेटी बनाई गई और इस कमेटी के समक्ष महिला सहायक प्रोफेसर का केस पहुंचा. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद याचिकाकर्ता लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग करती रही, पर कोई कदम नहीं उठाया गया.

पढ़े : जिससे भी मांगी मदद, उसी ने किया दुष्कर्म, सात गिरफ्तार

कमेटी के रवैये को देख याची ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की. महिला आयोग ने वीसी को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की अपील की. इसके बाद याची को कमेटी ने फिर बुलाया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. अब याची ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई है और इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाने का आदेश जारी करने की अपील की. हाई कोर्ट ने याची की मांग पर वीसी सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.