चंडीगढ़ : पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका लगा है. बठिंडा ग्रामीण से आप विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
रूपिंदर कौर 'रूबी' वर्तमान में पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सबसे कम उम्र की विधायक हैं. वह साल 2017 में बठिंडा ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनी गई थीं. विधायक बनने के बाद उन्होंने पहले विधानसभा सत्र में प्रभावशाली भाषण देकर सुर्खियां बटोरी थीं.
वह साल 2013 की शुरुआत में आप में शामिल हुईं, और उनके संगठनात्मक कौशल को देखते हुए पार्टी ने उन्हें नौ हलकों (विधानसभा क्षेत्रों) का ज़ोन प्रभारी बनाकर पुरस्कृत किया था.
राजनीति में आने से पहले वह बठिंडा लॉ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं. 2015 में उन्होंने नौकरी छोड़ कर पार्टी के लिए पूर्णकालिक काम करने का फैसला किया था.
बता दें, पंजाब में अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- पंजाब : कांग्रेस के पूर्व MLA ने अपनी ही सरकार के मंत्री से बताया जान का खतरा