तरनतारन : पंजाब में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लग्जरी कार में सरकारी गेहूं ले जाता नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. वीडियो में दिख रहा शख्स आम आदमी पार्टी का नेता और खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव धुंदन के पंचायत के मौजूदा सदस्य जगदीप सिंह रंधावा बताया जा रहा है (punjab AAP leader Video goes viral). सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उक्त व्यक्ति साफ-साफ यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि अच्छे अच्छे को कार में ही छोड़ देना चाहिए.
इस संबंध में हमारी टीम ने जब सदस्य पंचायत से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि सरकारी गेहूं कार्ड उन्हीं का है. उनका कहना है कि इस बार उन्होंने कांग्रेस पार्टी का साथ नहीं दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, इसलिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश करने के लिए वीडियो को वायरल कर दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर जब इस मामले को लेकर विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे. जो भी गलत होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पंजाब के होशियारपुर जिले में नालॉय चौक का एक वीडियो सामने आया था. सरकारी राशन की दुकान से एक मर्सिडीज में सब्सिडी वाला राशन ले जाया जा रहा था. इन दुकानों पर गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी के लोगों के लिए राशन मिलता है.
पढ़ें- मर्सिडीज में लेने पहुंचे गरीबों वाला राशन, अब ये दे रहे सफाई