नई दिल्ली: पंजाब विधान सभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी भारी बहुमत के साथ जीत गई है. आंकड़ों के मुताबिक आप को कुल 92 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जब से पंजाब विधानसभा चुनाव का डंका बजा, तभी से अमृतसर पूर्वी हॉट सीट बनी हुई थी. यहां से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू उम्मीदवार थे. उनके बार बार चैलेंज करने पर अकाली दल के दिग्गज और माझा के जरनैल बिक्रम मजीठिया ने चुनाव लड़ने का एलान किया. लेकिन यहां से जीत मिली आप की प्रत्याशी अमृतसर की पैड वूमन जीवन ज्योत कौर को.
पढ़ें : UP Election Result: मुनव्वर राणा के घर पर बढ़ी सुरक्षा, बेटी को नोटा से भी कम वोट 'पाकिस्तान में हलचल'
हालांकि पूरा फोकस सिद्धू मजीठिया की लड़ाई पर था. लेकिन सभी कठिनाइयों के बीच जीवन जोत ने कमाल कर दिखाया. जीवन पंजाब भर की जेलों में सैनिटरी नैपकिन प्रदान करती हैं. आम आदमी पार्टी ने नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया के सामने महिला उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर को 39679 वोट मिले. जबकि सिद्धू को 32929 वोट मिले. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते आप को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'जनता की आवाज भगवान की आवाज है. पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें. आप को बधाई !'