ETV Bharat / bharat

'आपत्तिजनक' तस्वीरों के एवज में वसूली, धमकी के बाद छात्र ने की आत्महत्या

पुणे में 19 साल के युवक ने सेक्सटॉर्शन के कारण आत्महत्या कर ली (suicide due to sextortion). पिछले तीन दिन में इस तरह की दूसरी घटना सामने आई है. इससे पहले धनकवाड़ी इलाके के 23 वर्षीय युवक ने ऐसे ही मामले में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

suicide due to sextortion
धमकी के बाद छात्र ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:41 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने कथित तौर पर 'आपत्तिजनक' तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी और प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली. पिछले तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने 30 सितंबर को आत्महत्या की और उसके भाई ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे (मृत छात्र को) सोशल मीडिया पर धमका रहा था. अधिकारी ने कहा, 'मृत छात्र के भाई ने हमें बताया है कि आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर तीन अलग-अलग मौकों पर मृतक से 4,500 रुपये वसूले. दत्तावाड़ी में किशोर ने एक इमारत से छलांग लगा दी.' इसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार, युवक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पासआउट था, जो कथित तौर पर व्हाट्सएप पर एक अजनबी महिला से परिचित हो गया. 30 सितंबर को एक कॉल के दौरान महिला ने कपड़े उतारे और युवक से भी ऐसा ही करने को कहा. बाद में ऑनलाइन आरोपी ने कथित तौर पर युवक से पैसे की मांग की और उसकी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी.

दत्तावाड़ी थाने के अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उल्लेखनीय है कि हाल में धनकवाड़ी इलाके के 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जिसका 'न्यूड वीडियो' बनाकर उसे धमकाया जा रहा था.

पढ़ें- बंगाल में बढ़ रहे सेक्सटॉर्शन के मामले, सतर्क रहें : साइबर एक्सपर्ट

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने कथित तौर पर 'आपत्तिजनक' तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी और प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली. पिछले तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने 30 सितंबर को आत्महत्या की और उसके भाई ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे (मृत छात्र को) सोशल मीडिया पर धमका रहा था. अधिकारी ने कहा, 'मृत छात्र के भाई ने हमें बताया है कि आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर तीन अलग-अलग मौकों पर मृतक से 4,500 रुपये वसूले. दत्तावाड़ी में किशोर ने एक इमारत से छलांग लगा दी.' इसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार, युवक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पासआउट था, जो कथित तौर पर व्हाट्सएप पर एक अजनबी महिला से परिचित हो गया. 30 सितंबर को एक कॉल के दौरान महिला ने कपड़े उतारे और युवक से भी ऐसा ही करने को कहा. बाद में ऑनलाइन आरोपी ने कथित तौर पर युवक से पैसे की मांग की और उसकी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी.

दत्तावाड़ी थाने के अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उल्लेखनीय है कि हाल में धनकवाड़ी इलाके के 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जिसका 'न्यूड वीडियो' बनाकर उसे धमकाया जा रहा था.

पढ़ें- बंगाल में बढ़ रहे सेक्सटॉर्शन के मामले, सतर्क रहें : साइबर एक्सपर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.