ETV Bharat / bharat

LGBT समुदाय ने निकाली 'प्राइड रैली', दिया प्रेम का संदेश - पुणे प्राइड रैली

रैली पुणे के छत्रपति महाराज संभाजी महाराज गार्डेन से निकाली गई और शहर परिक्रमा करते हुए वापस उसी जगह आकर सम्पन्न हुई. रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस रैली के आयोजन का उद्देश्य समाज को एलजीबीटी समुदाय के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने के प्रति जागरूक करना है.

प्राइड रैली
प्राइड रैली
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 10:05 PM IST

पुणे : भारत में अनेक महान संत, क्रान्तिकारी, विद्वान, कई साहित्यकारों उभर कर सामने आए. भारत ने हमेशा दुनिया को शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया है. देश की आज की 130 करोड़ आबादी में सभी धार्मिक लोग सद्भाव में रहते हैं और प्रेम का संदेश देते हैं. वहीं, महाराष्ट्र के पुणे में एलजीबीटी समुदाय के हजारों कार्यकर्ताओं ने रविवार को 'प्राइड रैली' का आयोजन किया, जिसके जरिये उन्होंने प्रेम का संदेश दिया.

LGBT समुदाय ने निकाली 'प्राइड रैली'

यह रैली पुणे के छत्रपति महाराज संभाजी महाराज गार्डेन से निकाली गई और शहर परिक्रमा करते हुए वापस उसी जगह आकर सम्पन्न हुई. रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस रैली के आयोजन का उद्देश्य समाज को एलजीबीटी समुदाय के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने के प्रति जागरूक करना है. उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. एलजीबीटी समुदाय को समाज से नफरत करने से रोकने और सम्मान देने का इस रैली के जरिये संदेश दिया गया. रैली में एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. रैली में विभिन्न नारों वाली तख्तियां थीं.

LGBT समुदाय ने निकाली 'प्राइड रैली'
LGBT समुदाय ने निकाली 'प्राइड रैली'

इस रैली में कई प्रेमी जोड़ों ने भी भाग लिया, जो अपने अधिकारों के लिए रैली में शामिल हुए थे. एक जोड़े ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात की. उन्होंने कहा कि हम पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध में हैं और साथ रह रहे हैं. प्यार प्यार है, ऐसा हो सकता है किसी को भी, हमें भी एक-दूसरे से प्यार है, लेकिन समाज में हमें लोगों ने स्वीकार नहीं किया. हम दोनों शादी करना चाहते हैं. लेकिन परिवार और समाज हमारे संबंध को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

पुणे : भारत में अनेक महान संत, क्रान्तिकारी, विद्वान, कई साहित्यकारों उभर कर सामने आए. भारत ने हमेशा दुनिया को शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया है. देश की आज की 130 करोड़ आबादी में सभी धार्मिक लोग सद्भाव में रहते हैं और प्रेम का संदेश देते हैं. वहीं, महाराष्ट्र के पुणे में एलजीबीटी समुदाय के हजारों कार्यकर्ताओं ने रविवार को 'प्राइड रैली' का आयोजन किया, जिसके जरिये उन्होंने प्रेम का संदेश दिया.

LGBT समुदाय ने निकाली 'प्राइड रैली'

यह रैली पुणे के छत्रपति महाराज संभाजी महाराज गार्डेन से निकाली गई और शहर परिक्रमा करते हुए वापस उसी जगह आकर सम्पन्न हुई. रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस रैली के आयोजन का उद्देश्य समाज को एलजीबीटी समुदाय के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने के प्रति जागरूक करना है. उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. एलजीबीटी समुदाय को समाज से नफरत करने से रोकने और सम्मान देने का इस रैली के जरिये संदेश दिया गया. रैली में एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. रैली में विभिन्न नारों वाली तख्तियां थीं.

LGBT समुदाय ने निकाली 'प्राइड रैली'
LGBT समुदाय ने निकाली 'प्राइड रैली'

इस रैली में कई प्रेमी जोड़ों ने भी भाग लिया, जो अपने अधिकारों के लिए रैली में शामिल हुए थे. एक जोड़े ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात की. उन्होंने कहा कि हम पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध में हैं और साथ रह रहे हैं. प्यार प्यार है, ऐसा हो सकता है किसी को भी, हमें भी एक-दूसरे से प्यार है, लेकिन समाज में हमें लोगों ने स्वीकार नहीं किया. हम दोनों शादी करना चाहते हैं. लेकिन परिवार और समाज हमारे संबंध को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 5, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.