ETV Bharat / bharat

किरण गोसावी की महिला साथी गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आये दिन नये खुलासे हो रहे हैं. अब एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के केस में पुणे पुलिस ने आरोपी की महिला साथी कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 7:43 PM IST

मुंबई:किरण गोसावी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले में एक महिला की गिरफ्तारी
मुंबई:किरण गोसावी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले में एक महिला की गिरफ्तारी

मुंबई : मुंबई क्रूज ड्रग्स केस से चर्चा में आये किरण गोसावी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस ने महिला साथी कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आये दिन नये मामले सामने आ रहे हैं. वहीं एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं.

पुणे में किरण गोसावी और कुसुम गायकवाड़ के खिलाफ कथित तौर पर शिवराज जमादार को विदेश में नौकरी का लालच देकर 1.30 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है. दुबई से पुणे पहुंचने के बाद पुलिस ने कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस में आर्यन खान से रात 11.30 बजे तक हुए सवाल-जवाब

बता दें कि गोसावी पर नौकरीपेशा व्यक्ति से पैसे लेने का आरोप है. गोसावी के खिलाफ 2018 में धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. लुकआउट सर्कुलर ऐसा नोटिस है, जो लोगों को देश छोड़ने से रोकता है. चर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था. आर्यन को करीब एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था.

मुंबई : मुंबई क्रूज ड्रग्स केस से चर्चा में आये किरण गोसावी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस ने महिला साथी कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आये दिन नये मामले सामने आ रहे हैं. वहीं एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं.

पुणे में किरण गोसावी और कुसुम गायकवाड़ के खिलाफ कथित तौर पर शिवराज जमादार को विदेश में नौकरी का लालच देकर 1.30 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है. दुबई से पुणे पहुंचने के बाद पुलिस ने कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस में आर्यन खान से रात 11.30 बजे तक हुए सवाल-जवाब

बता दें कि गोसावी पर नौकरीपेशा व्यक्ति से पैसे लेने का आरोप है. गोसावी के खिलाफ 2018 में धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. लुकआउट सर्कुलर ऐसा नोटिस है, जो लोगों को देश छोड़ने से रोकता है. चर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था. आर्यन को करीब एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.