ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पुणे के किशोर सुधार गृह में गैंगरेप, 3 हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के एक किशोर सुधार गृह में गैंग रेप जैसी बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने कुछ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. ये घटना पुणे के यरवदा में स्थित किशोर सुधार गृह की है. History Sheeter Gang Rapes, Juvenile Accused Gangraped, Pune Juvenile Correctional Home, Maharashtra Police

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 3:45 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक किशोर सुधार गृह में किशोर आरोपी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस घटना को लेकर यरवदा थाने में तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गा है. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी सुरेखा गाताडे ने दी. उन्होंने बताया कि मामला 17 नवंबर की है, लेकिन घटना के बारे में इसकी शिकायत अब आई है, जिसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, यरवदा में पंडित जवाहरलाल नेहरू किशोर सुधार केंद्र में कई किशोर आरोपियों को सुधार के लिए रखा जाता है, जिनमें तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं. ये किशोर सांगली जिले के मिरज के रहने वाले हैं, जिन पर अन्य एक किशोर आरोपी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. जेल प्रशासन ने इस घटना को लेकर यरवदा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप्राकृतिक क्रूरता, हत्या का प्रयास और हमले का मामला दर्ज किया. इस तरह की घटना के बाद किशोर सुधार केंद्र के प्रबंधन पर सवालिया निशान लग गया है.

यरवदा पुलिस ने ईटीवी भारत को बताया कि ये घटना 17 नवंबर की है, लेकिन पीड़ित उन कुख्यात किशोरों से डरा हुआ था, जिसके कारण इस बारे में वह किसी से बात नहीं कर पा रहा था. लेकिन फिर जेल प्रशासन द्वारा काउंसिलिंग किये जाने के बाद पीड़ित किशोर ने इस घटना के बारे में बताया. पुलिस अधिकारी सुरेखा गाताडे ने कहा, "जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जो कि किशोर हैं. आगे कोर्ट के आदेश से उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी."

पढ़ें : मुंबई में कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, दो गिरफ्तार

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक किशोर सुधार गृह में किशोर आरोपी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस घटना को लेकर यरवदा थाने में तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गा है. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी सुरेखा गाताडे ने दी. उन्होंने बताया कि मामला 17 नवंबर की है, लेकिन घटना के बारे में इसकी शिकायत अब आई है, जिसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, यरवदा में पंडित जवाहरलाल नेहरू किशोर सुधार केंद्र में कई किशोर आरोपियों को सुधार के लिए रखा जाता है, जिनमें तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं. ये किशोर सांगली जिले के मिरज के रहने वाले हैं, जिन पर अन्य एक किशोर आरोपी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. जेल प्रशासन ने इस घटना को लेकर यरवदा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप्राकृतिक क्रूरता, हत्या का प्रयास और हमले का मामला दर्ज किया. इस तरह की घटना के बाद किशोर सुधार केंद्र के प्रबंधन पर सवालिया निशान लग गया है.

यरवदा पुलिस ने ईटीवी भारत को बताया कि ये घटना 17 नवंबर की है, लेकिन पीड़ित उन कुख्यात किशोरों से डरा हुआ था, जिसके कारण इस बारे में वह किसी से बात नहीं कर पा रहा था. लेकिन फिर जेल प्रशासन द्वारा काउंसिलिंग किये जाने के बाद पीड़ित किशोर ने इस घटना के बारे में बताया. पुलिस अधिकारी सुरेखा गाताडे ने कहा, "जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जो कि किशोर हैं. आगे कोर्ट के आदेश से उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी."

पढ़ें : मुंबई में कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.