पुणे : एयरपोर्ट परिसर पर पैकेज्ड फूड की मुंहमांगी कीमत लोगों को परेशान करती है. अगर कस्टमर जागरूक हैं तो वह इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ऐसा ही वाकया पुणे एयरपोर्ट पर हुआ, जहां आधार लीटर वाली पानी की बोतल 70 रुपये में बेची जा रही थी. एक उपभोक्ता ने इसके खिलाफ ट्विटर के जरिये शिकायत की तो एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार पर जुर्माना ठोंका गया.
-
This is big time cheating @aaipunairport ..water bottle of 500ml cost you Rs 70. No other options are available as security don't allow you to carry your own water.and vendor at airport don't keep ordinary brands @JM_Scindia @sudhirmehtapune @aparanjape @mataonline @Matapune pic.twitter.com/YF4lcQdrVG
— Parag Karandikar (@ParagKMT) April 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is big time cheating @aaipunairport ..water bottle of 500ml cost you Rs 70. No other options are available as security don't allow you to carry your own water.and vendor at airport don't keep ordinary brands @JM_Scindia @sudhirmehtapune @aparanjape @mataonline @Matapune pic.twitter.com/YF4lcQdrVG
— Parag Karandikar (@ParagKMT) April 6, 2022This is big time cheating @aaipunairport ..water bottle of 500ml cost you Rs 70. No other options are available as security don't allow you to carry your own water.and vendor at airport don't keep ordinary brands @JM_Scindia @sudhirmehtapune @aparanjape @mataonline @Matapune pic.twitter.com/YF4lcQdrVG
— Parag Karandikar (@ParagKMT) April 6, 2022
पुणे एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति नहीं है. एक यात्री ने शिकायत की है कि टर्मिनल भवन के अंदर की दुकानों में पानी की बोतलें महंगे रेट में बेचा जा रही हैं. इस पर वरिष्ठ पत्रकार पराग करंदीकर ने ट्वीट किया, यह यात्रियों के साथ बड़ा धोखा है. उन्होंने लिखा कि रेलवे पैसेंजर को किफायती पेयजल उपलब्ध करा सकता है तो एयरपोर्ट प्रशासन क्यों नहीं. एयरपोर्ट होने से कीमत को दोगुना करना समझ में आता है लेकिन यह 14 गुना अधिक है.
उनके समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किया. हरजीत सिंह खालसा ने ट्वीट किया," सर हमारे पास बोतलबंद पानी के लिए दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट जैसा वेंडिंग मशीन क्यों नहीं है..?? वहां अच्छे ब्रांड की 500 एमएल की बोतल हमें मात्र 10 रुपये में मिल जाती है. इस ट्वीट के बाद हवाईअड्डा प्रशासन की नींद टूटी और ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोके ने बताया कि पानी की बोतल को बढ़ा-चढ़ाकर बेचने पर निविदा शर्तों के अनुसार ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उस पर कितना फाइन लगाया गया है.
पढ़ें : जानें कहां गर्मी की वजह से कोल्ड ड्रिंक से भी महंगा हो गया एक नींबू