ETV Bharat / bharat

LIVE : पुडुचेरी विधानसभा चुनाव, डीएमके को ओपलम विधानसभा सीट पर जीत - मतगणना शुरू

LIVE: पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव
LIVE: पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:35 AM IST

Updated : May 2, 2021, 3:32 PM IST

15:28 May 02

पुडुचेरी में एआईएनआरसी नीत राजग की बढ़त बरकरार

पुडुचेरी में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को चल रही मतगणना में एआईएनआरसी नीत राजग की आठ सीटों पर बढ़त बरकरार है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन दो सीटों पर आगे है.

हालांकि, एआईएनआरसी के संस्थापक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी यणम निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार गोल्लापल्ली श्रीनिवास अशोक से पीछे चल रहे हैं . यह अपराह्न साढ़े बारह बजे तक का रुझान है.

अशोक को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है.

रंगासामी ने अपने गढ़ थट्टनचावडी से भी चुनाव लड़ा है.

एआईएनआरसी पांच सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी भाजपा तीन सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. इस केंद्रशासित प्रदेश में एआईएनआरसी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अन्नाद्रमुक और भाजपा भी शामिल है.

कांग्रेस और द्रमुक एक-एक सीट पर आगे चल रही है. प्रतिद्वंद्वी सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस (एसडीए) में कांग्रेस, द्रमुक, वीसीके और भाकपा शामिल हैं.

इस केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा की 30 सीटें हैं.

14:18 May 02

डीएमके के एनीबाल कैनेडी को ओपलम विधानसभा सीट पर जीत

डीएमके उम्मीदवार एनीबाल कैनेडी ने ओपलम से जीत हासिल कर ली है. एआईएडीएमके के उम्मीदवार ए अनबलगन को 4,780 वोटों से हराया.

13:43 May 02

AINRC को 2 सीटों पर जीत

AINRC को 2 सीटों पर जीत
AINRC को 2 सीटों पर जीत

पुडुचेरी में अब तक हुई गिनती में एआईएनआरसी 2 सीट में जीत हासिल है. वहीं, अभी भी बीजेपी गंठबंधन 9 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस गठबंधन चार और अन्य को एक सीट पर बढ़त हासिल है.

13:17 May 02

नेल्लीथोपे विधानसभा क्षेत्र : 2847 वोट से बीजेपी आगे

नेल्लीथोपे विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुई मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार रिचार्ड्स जॉन कुमार 2847 वोट से आगे हैं.

13:04 May 02

कराईकल में 185 सीट से कांग्रेस पीछे

कराईकल नॉर्थ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए वी सुब्रमण्यन को एआईएनआरसी के पी आर एन थीरुमुरुगन कड़ा टक्कर दे रहे हैं. अब तक की गिनती से पता चला है कि सुब्रमण्यन 185 सीट से पीछे चल रहे हैं.

12:49 May 02

वोटों की गिनती जारी, 11 सीट पर एआईएनआरसी अब भी आगे

वोटों की गिनती जारी, 11 सीट पर एआईएनआरसी अब भी आगे
वोटों की गिनती जारी, 11 सीट पर एआईएनआरसी अब भी आगे

30 विधानसभा सीटों वाले पुडुचेरी में वोटों की गिनती जारी है. 11 सीट पर एआईएनआरसी अब भी आगे है. जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल करते हुए 3 सीट पर बना हुआ. वहीं, अन्य के खाते में दो सीट चली गई हैं.

12:01 May 02

यानम विधानसभा सीट पर एन रंगास्वामी 1000 वोट से पीछे

ऑल इंडिया एनआरसी प्रमुख एन रंगास्वामी निर्दलीय उम्मीदवार गोलापल्ली श्रीनिवास अशोक से कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. पुडुचेरी में चल रहे वोटों की गिनती जारी है. उपलब्ध रुझानों से पता चला है कि यानम विधानसभा क्षेत्र में एन रंगास्वामी को पछाड़ते हुए गोलमपल्ली श्रीनिवास अशोक 1,000 मतों से आगे हैं.

11:37 May 02

एक सीट पर कांग्रेस को जीत

एक सीट पर कांग्रेस को जीत
एक सीट पर कांग्रेस को जीत

कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन 4 सीटों पर बना हुआ था. उपलब्ध रुझानों के अनुसार, 1 सीट पर जीत हासिल करते हुए कांग्रेस अब 3 सीटों पर आगे है. एआईएनआरसी 12 सीटों पर अब भी बढ़त बनाई हुई है.

10:49 May 02

एआईएनआरसी को अभी भी बढ़त

30 विधानसभा सीटों वाले पुडुचेरी में एआईएनआरसी अभी भी बढ़त बनाए हुए है. एआईएनआरसी 12 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस को 4 और अन्य को 1 सीट हासिल है. 

10:08 May 02

लाइव अपडेट : 12 सीटों के साथ एआईएनआरसी ने बनाई बढ़त

पिछले दो घंटे में जारी काउंटिंग के बाद एआईएनआरसी 12 सीटों से आगे है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 05 सीट है. 

बता दें कि पुडुचेरी क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों में मतगणना हो रही है. इनमें मोतीलाल नेहरू सरकारी पॉलीटेकनिक कॉलेज, महिला पॉलीटेकनिक कॉलेज और टैगोर कला व विज्ञान कॉलेज शामिल हैं.

कराइकल, माहे और यनम क्षेत्रों में भी मतों की गिनती की जा रही है.

09:48 May 02

लाइव अपडेट : 08 सीटों के साथ एआईएनआरसी का कमाल

पुडुचेरी में वोटों की गिनती जारी है. इस बार एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए वी सुब्रमण्यन, एआईएडीएमके नेता ए अंबलगन भाजपा नेता वी स्वामीनाथन और ए जोन कुमार पर लोगों की नजरें हैं. अब तक आठ सीटों पर एआईएनआरसी बनी हुई है. डीएमके के खाते में दो सीट हैं.

09:16 May 02

लाइव अपडेट : 08 सीटों पर एनआर कांग्रेस आगे

पुडुचेरी में पूर्व मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी नीत ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला जारी है. जानिए अब तक के अपडेट...

  • एआईएनआरसी - 08
  • डीएमके - 02
  • अन्य- 00

08:30 May 02

सभी सीटों पर रुझान आया सामने, 6 सीटों से एआईएनआरसी आगे

पुडुचेरी में अब तक 30 सीटों पर रुझान सामने आया है. इनमें से 6 सीटों पर एआईएनआरसी आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस ने एक सीट के साथ खाता खोल दिया है.

08:20 May 02

वोटों की गिनती जारी, कोरोना गाइडलाइन का खास ख्याल

पुडुचेरी में वोटों की गिनती जारी है. वहीं, चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतगणना खत्म होने के बाद विजयी दल जश्न नहीं मनाएगा. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. काउंटिंग में कोरोना गाइडलाइन का खास ख्याल रखा गया है. 

08:02 May 02

वोटों की गिनती शुरू

पुडुचेरी में वोटों की मतगणना शुरू हो गई है. पहले वैलेट पेपर की गिनती हो रही है. काउंटिंग में कोरोना गाइडनाइंस का खास ख्याल रखा गया है. 

06:22 May 02

LIVE: पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव

पुडुचेरीः केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर 6 अप्रैल से विभिन्न चरणों में मतदान हुआ. दिल्ली की ही तरह पुडुचेरी में विधानसभा है और एक मनोनीत उपराज्यपाल केंद्र की नुमाइंदगी करते हैं. 30 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 16 है. साल 2016 में कांग्रेस की सरकार बनी थी और वी नारायणसामी ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी लेकिन इस साल चुनाव से ठीक पहले विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

साल 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 30 में से 15 सीटें जीती थी. एआईएडीएमके को 4, एआईएनआरसी को 8, डीएमके को 2 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी.

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पुडुचेरी में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. जबकि कांग्रेस सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में बैठेगी.

15:28 May 02

पुडुचेरी में एआईएनआरसी नीत राजग की बढ़त बरकरार

पुडुचेरी में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को चल रही मतगणना में एआईएनआरसी नीत राजग की आठ सीटों पर बढ़त बरकरार है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन दो सीटों पर आगे है.

हालांकि, एआईएनआरसी के संस्थापक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी यणम निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार गोल्लापल्ली श्रीनिवास अशोक से पीछे चल रहे हैं . यह अपराह्न साढ़े बारह बजे तक का रुझान है.

अशोक को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है.

रंगासामी ने अपने गढ़ थट्टनचावडी से भी चुनाव लड़ा है.

एआईएनआरसी पांच सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी भाजपा तीन सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. इस केंद्रशासित प्रदेश में एआईएनआरसी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अन्नाद्रमुक और भाजपा भी शामिल है.

कांग्रेस और द्रमुक एक-एक सीट पर आगे चल रही है. प्रतिद्वंद्वी सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस (एसडीए) में कांग्रेस, द्रमुक, वीसीके और भाकपा शामिल हैं.

इस केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा की 30 सीटें हैं.

14:18 May 02

डीएमके के एनीबाल कैनेडी को ओपलम विधानसभा सीट पर जीत

डीएमके उम्मीदवार एनीबाल कैनेडी ने ओपलम से जीत हासिल कर ली है. एआईएडीएमके के उम्मीदवार ए अनबलगन को 4,780 वोटों से हराया.

13:43 May 02

AINRC को 2 सीटों पर जीत

AINRC को 2 सीटों पर जीत
AINRC को 2 सीटों पर जीत

पुडुचेरी में अब तक हुई गिनती में एआईएनआरसी 2 सीट में जीत हासिल है. वहीं, अभी भी बीजेपी गंठबंधन 9 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस गठबंधन चार और अन्य को एक सीट पर बढ़त हासिल है.

13:17 May 02

नेल्लीथोपे विधानसभा क्षेत्र : 2847 वोट से बीजेपी आगे

नेल्लीथोपे विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुई मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार रिचार्ड्स जॉन कुमार 2847 वोट से आगे हैं.

13:04 May 02

कराईकल में 185 सीट से कांग्रेस पीछे

कराईकल नॉर्थ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए वी सुब्रमण्यन को एआईएनआरसी के पी आर एन थीरुमुरुगन कड़ा टक्कर दे रहे हैं. अब तक की गिनती से पता चला है कि सुब्रमण्यन 185 सीट से पीछे चल रहे हैं.

12:49 May 02

वोटों की गिनती जारी, 11 सीट पर एआईएनआरसी अब भी आगे

वोटों की गिनती जारी, 11 सीट पर एआईएनआरसी अब भी आगे
वोटों की गिनती जारी, 11 सीट पर एआईएनआरसी अब भी आगे

30 विधानसभा सीटों वाले पुडुचेरी में वोटों की गिनती जारी है. 11 सीट पर एआईएनआरसी अब भी आगे है. जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल करते हुए 3 सीट पर बना हुआ. वहीं, अन्य के खाते में दो सीट चली गई हैं.

12:01 May 02

यानम विधानसभा सीट पर एन रंगास्वामी 1000 वोट से पीछे

ऑल इंडिया एनआरसी प्रमुख एन रंगास्वामी निर्दलीय उम्मीदवार गोलापल्ली श्रीनिवास अशोक से कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. पुडुचेरी में चल रहे वोटों की गिनती जारी है. उपलब्ध रुझानों से पता चला है कि यानम विधानसभा क्षेत्र में एन रंगास्वामी को पछाड़ते हुए गोलमपल्ली श्रीनिवास अशोक 1,000 मतों से आगे हैं.

11:37 May 02

एक सीट पर कांग्रेस को जीत

एक सीट पर कांग्रेस को जीत
एक सीट पर कांग्रेस को जीत

कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन 4 सीटों पर बना हुआ था. उपलब्ध रुझानों के अनुसार, 1 सीट पर जीत हासिल करते हुए कांग्रेस अब 3 सीटों पर आगे है. एआईएनआरसी 12 सीटों पर अब भी बढ़त बनाई हुई है.

10:49 May 02

एआईएनआरसी को अभी भी बढ़त

30 विधानसभा सीटों वाले पुडुचेरी में एआईएनआरसी अभी भी बढ़त बनाए हुए है. एआईएनआरसी 12 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस को 4 और अन्य को 1 सीट हासिल है. 

10:08 May 02

लाइव अपडेट : 12 सीटों के साथ एआईएनआरसी ने बनाई बढ़त

पिछले दो घंटे में जारी काउंटिंग के बाद एआईएनआरसी 12 सीटों से आगे है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 05 सीट है. 

बता दें कि पुडुचेरी क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों में मतगणना हो रही है. इनमें मोतीलाल नेहरू सरकारी पॉलीटेकनिक कॉलेज, महिला पॉलीटेकनिक कॉलेज और टैगोर कला व विज्ञान कॉलेज शामिल हैं.

कराइकल, माहे और यनम क्षेत्रों में भी मतों की गिनती की जा रही है.

09:48 May 02

लाइव अपडेट : 08 सीटों के साथ एआईएनआरसी का कमाल

पुडुचेरी में वोटों की गिनती जारी है. इस बार एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए वी सुब्रमण्यन, एआईएडीएमके नेता ए अंबलगन भाजपा नेता वी स्वामीनाथन और ए जोन कुमार पर लोगों की नजरें हैं. अब तक आठ सीटों पर एआईएनआरसी बनी हुई है. डीएमके के खाते में दो सीट हैं.

09:16 May 02

लाइव अपडेट : 08 सीटों पर एनआर कांग्रेस आगे

पुडुचेरी में पूर्व मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी नीत ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला जारी है. जानिए अब तक के अपडेट...

  • एआईएनआरसी - 08
  • डीएमके - 02
  • अन्य- 00

08:30 May 02

सभी सीटों पर रुझान आया सामने, 6 सीटों से एआईएनआरसी आगे

पुडुचेरी में अब तक 30 सीटों पर रुझान सामने आया है. इनमें से 6 सीटों पर एआईएनआरसी आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस ने एक सीट के साथ खाता खोल दिया है.

08:20 May 02

वोटों की गिनती जारी, कोरोना गाइडलाइन का खास ख्याल

पुडुचेरी में वोटों की गिनती जारी है. वहीं, चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतगणना खत्म होने के बाद विजयी दल जश्न नहीं मनाएगा. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. काउंटिंग में कोरोना गाइडलाइन का खास ख्याल रखा गया है. 

08:02 May 02

वोटों की गिनती शुरू

पुडुचेरी में वोटों की मतगणना शुरू हो गई है. पहले वैलेट पेपर की गिनती हो रही है. काउंटिंग में कोरोना गाइडनाइंस का खास ख्याल रखा गया है. 

06:22 May 02

LIVE: पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव

पुडुचेरीः केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर 6 अप्रैल से विभिन्न चरणों में मतदान हुआ. दिल्ली की ही तरह पुडुचेरी में विधानसभा है और एक मनोनीत उपराज्यपाल केंद्र की नुमाइंदगी करते हैं. 30 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 16 है. साल 2016 में कांग्रेस की सरकार बनी थी और वी नारायणसामी ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी लेकिन इस साल चुनाव से ठीक पहले विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

साल 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 30 में से 15 सीटें जीती थी. एआईएडीएमके को 4, एआईएनआरसी को 8, डीएमके को 2 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी.

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पुडुचेरी में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. जबकि कांग्रेस सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में बैठेगी.

Last Updated : May 2, 2021, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.