ETV Bharat / bharat

PTR audio issue: पीटीआर ऑडियो मामले में स्टालिन बोले- यह 'ओछी राजनीति' है

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पीटीआर ऑडियो फाइल्स मुद्दे को ओछी राजनीति करार दिया. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पहले से स्पष्ट है लेकिन फिर भी इसे घसीटा जा रहा है.

PTR audio issue Stalin calls it petty politics
पीटीआर ऑडियो मामला : स्टालिन ने इसे 'ओछी राजनीति' बताया
author img

By

Published : May 2, 2023, 12:10 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पीटीआर ऑडियो फाइल्स को मंगलवार को 'ओछी राजनीति' बताया, जिसमें राज्य के वित्त मंत्री ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रविड) अध्यक्ष के परिवार की संपत्तियों के बारे में कथित तौर पर कुछ टिप्पणियां की है. इस मुद्दे पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि पलानीवेल त्याग राजन (पीटीआर) ने मामले में पहले ही दो बार जवाब दे दिया है.

स्टालिन ने प्रश्न-उत्तर श्रृंखला के अपने नियमित कार्यक्रम में कहा, 'उन्होंने (पीटीआर ने) खुद इस मामले में दो बार विस्तारपूर्वक स्पष्टीकरण दे दिया है. मेरे पास केवल लोगों के लिए काम करने का वक्त है. मैं इस पर अब और कोई बात नहीं करना चाहता और ओछी राजनीति में लिप्त लोगों को कोई तवज्जो नहीं देना चाहता.' भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने दो ऑडियो क्लिप सार्वजनिक किए हैं, जिनमें राजन द्वारा स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन तथा दामाद वी सबरीसन की कथित संपत्ति के बारे में कुछ खुलासा किया गया है. राजन ने इन क्लिप को ‘फर्जी’ बताते हुए खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu news : डीएमके सांसद कनिमोझी ने भाजपा के राज्य प्रमुख अन्नामलाई को भेजा कानूनी नोटिस

तेलंगाना में भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हालिया टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि यह 'अल्पसंख्यकों से द्वेष' दिखाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के 'सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी अकाउंट्स' झूठ तथा फर्जी खबरें फैलाने के लिए एक दुष्प्रचार मशीन के तौर पर काम करते हैं और उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ मीडिया संगठन भाजपा के मुखपत्र बन गए हैं. उन्होंने कहा, 'भाजपा ऐसे तत्वों की मदद से अपनी नफरत की राजनीति आगे बढ़ाती है. जिस देश के संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्षता है, वहां गृह मंत्री का इस तरह बोलना संविधान का अपमान है. लोग सब कुछ देख रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पीटीआर ऑडियो फाइल्स को मंगलवार को 'ओछी राजनीति' बताया, जिसमें राज्य के वित्त मंत्री ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रविड) अध्यक्ष के परिवार की संपत्तियों के बारे में कथित तौर पर कुछ टिप्पणियां की है. इस मुद्दे पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि पलानीवेल त्याग राजन (पीटीआर) ने मामले में पहले ही दो बार जवाब दे दिया है.

स्टालिन ने प्रश्न-उत्तर श्रृंखला के अपने नियमित कार्यक्रम में कहा, 'उन्होंने (पीटीआर ने) खुद इस मामले में दो बार विस्तारपूर्वक स्पष्टीकरण दे दिया है. मेरे पास केवल लोगों के लिए काम करने का वक्त है. मैं इस पर अब और कोई बात नहीं करना चाहता और ओछी राजनीति में लिप्त लोगों को कोई तवज्जो नहीं देना चाहता.' भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने दो ऑडियो क्लिप सार्वजनिक किए हैं, जिनमें राजन द्वारा स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन तथा दामाद वी सबरीसन की कथित संपत्ति के बारे में कुछ खुलासा किया गया है. राजन ने इन क्लिप को ‘फर्जी’ बताते हुए खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu news : डीएमके सांसद कनिमोझी ने भाजपा के राज्य प्रमुख अन्नामलाई को भेजा कानूनी नोटिस

तेलंगाना में भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हालिया टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि यह 'अल्पसंख्यकों से द्वेष' दिखाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के 'सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी अकाउंट्स' झूठ तथा फर्जी खबरें फैलाने के लिए एक दुष्प्रचार मशीन के तौर पर काम करते हैं और उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ मीडिया संगठन भाजपा के मुखपत्र बन गए हैं. उन्होंने कहा, 'भाजपा ऐसे तत्वों की मदद से अपनी नफरत की राजनीति आगे बढ़ाती है. जिस देश के संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्षता है, वहां गृह मंत्री का इस तरह बोलना संविधान का अपमान है. लोग सब कुछ देख रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.