बस्ती: जनपद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे. वो गुरुवार को बस्ती में परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचे थे. यहां प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संकेत दिया कि वो बीजेपी को हराने के लिए छोटे दलों के साथ ही नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय पार्टी के साथ भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन और विलय दोनों के लिए तैयार हैं. मैंने हमेशा त्याग और संघर्ष पर भरोसा किया है. मैं हर चीज का त्याग कर सकता हूं.
वो यहां प्रदेश और केंद्र सरकर पर जमकर बरसें. इस दौरान उन्होंने न तो पीएम मोदी का नाम लिया और न ही सीएम योगी आदित्यनाथ का. उन्होंने यहां जोर देकर कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में वो भारतीय जनता पार्टी को जीतने नहीं देंगे और वो बीजेपी को हराने के बाद ही चैन की सांस लेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वह समाजवादी पार्टी से भी गठबंधन करेंगे, लेकिन इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनकी कुछ बातें माननी होंगी.
ये भी पढ़ें - बंटवारे के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिम्मेदार है, जिन्ना नहीं: ओम प्रकाश राजभर
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रसपा में जो नेता उनके साथ हैं, वह भी उनके साथ ही सपा में चले जाएंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेताओं को भी यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाए. केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव बोले कि महंगाई चरम पर है. लाखों, करोड़ों युवा बेरोजगार हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि हम सत्ता में आए तो 24 घंटे और हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार में बीए पास एक युवक और युवती को सरकारी नौकरी दी जाएगी. अगर नौकरी नहीं दे पाए, तो तत्काल बगैर ब्याज के पांच लाख रुपए का लोन दिया जाएगा, ताकि वो अपना व्यापार कर सकें. कांग्रेस और भाजपा के साथ जाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अब तक नहीं गए, तो भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा.