विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार ने घोषणा की थी. केंद्र की इस घोषणा के खिलाफ प्लांट के कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विशाखापट्टनम स्टील प्लांट सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के बीच नवरत्न कंपनियों में से एक है.
केंद्र ने विशाखापट्टनम स्टील प्लांट का 100 प्रतिशत निजीकरण करने की घोषणा की है. इसको लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस फैसले से प्लांट की उत्पादकता बढ़ेगी. इसके अलावा सरकार के इस फैसले से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
पढ़ें-विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को स्वीकार नहीं करेगी तेलुगु भूमि
प्लांट के कर्मचारी प्लांट के प्रशासनिक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों और पुलिस के बीच झड़प होने की खबरें भी आई हैं. प्रदर्शन में महिला कर्मचारी भी शामिल हैं. प्रदर्शनों के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं.